MP News : पूरी दुनिया कुत्ते के वफादारी की मिसाल देती है। इसका एक और उदाहरण सतना जिले में देखने को मिला। घर से लगे खेत में अचानक एक कोबरा सांप आ गया। उस समय आंगन में मौजूद चार पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्तों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी, वे बिना किसी डर के उस पर टूट पड़े और उसे रोकने के लिए भिड़ गए। चारों ने कोबरा का डटकर सामना किया और उसे मौत के घाट उतार दिया है। कोबरा के शिकार का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, मामला सतना जिले के ऊचेहरा तहसील अंतर्गत कुंदहरी जकीरा गांव का है। यहां के निवासी रणविजय सिंह के खेत लगे घर की सुरक्षा के लिए चार जर्मन शेफर्ड डॉग पाल रखे हैं। जब उनका परिवार अंदर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान कुत्तों ने अपना फर्ज निभाया। हर दिन की तरह दोपहर में कुत्ते घर से लगे खेत में घूम रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर खेत में आए करीब 7 फिट कोबरा सांप पर पड़ी। चारो कुत्ते तुरंत उस पर देखते ही झपट पड़े और मिलकर मुकाबला करने लगे। उधर, सांप ने भी पूरी ताकत लगाकर बचने की कोशिश की और कुत्तों को डसने का प्रयास किया। लेकिन चारो जर्मन शेफर्ड कुत्तों के आंगे कोबरा सांप जीत नहीं पाया और दोनों आपस मे भिड़ते रहे।
आखिरकार, चारो कुत्ते कोबरा को मारने में सफल रहे। कुत्तों ने जब कोबरा को देखा तो भौंकने लगे। कुत्तों की भौंकने की आवाज सुनकर घर के मालिक रणविजय सिंह दौड़कर देखने पहुंचे। जब तक वे बाहर आए तब तक चारों पालतू कुत्ते कोबरा को मार चुके थे। इस पूरी घटना को घर के मालिक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।