Umaria News : वैश्य दिवस नूतन संवत्सर 2082 के शुभारंभ एवं गुड़ी पड़वा के अवसर पर चैत्र प्रतिपदा रविवार दिनांक 30 मार्च 2025 को वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई उमरिया के तत्वाधान में वैश्य चेतना बाइक रैली का आयोजन प्रातः 08:00 बजे गांधी चौक उमरिया पर समस्त सम्मानित वैश्य बंधुओ के एकत्रीकरण उपरांत वाहन रैली के स्वरूप में किया गया है जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई ।
वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि वैश्य महासम्मेलन 350 जातीय घटक को मिलकर बना है जिसमें मुख्य रूप से गुप्ता, अग्रवाल, सोनी, ताम्रकार, अवधिया, जैन,जयसवाल ,केसरवानी,राय आदि जाति शामिल है।
Umaria News : गुड़ी पड़वा के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन ने निकाली चेतना बाइक रैली

संगठन के वरिष्ठ राम किशोर गुप्ता ने बताया कि यदि दो मुख्य राजनीतिक पार्टी को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद सबसे बड़ा सामाजिक संगठन हमारा वैश्य महा सम्मेलन संगठन है।जिला प्रभारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए रैली के बारे में बताया कि इस रैली के प्रभारी शशि भूषण अग्रवाल के मार्गदर्शन में रैली का सफल आयोजन किया गया।
रैली में मुख्य रूप से मनोज गुप्ता ,कीर्ति कुमार सोनी ,शशि भूषण अग्रवाल ,रामकिशोर गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता ,अविनाश अग्रवाल ,प्रकाश सोनी , अक्षत सोनी,राम नारायण गुप्ता,सत्यनारायण गुप्ता राजू , पवन गुप्ता, मुकेश गुप्ता ,जितेंद्र गुप्ता, प्रवीण गुप्ता ,उत्सव गुप्ता ,नारायण गुप्ता,खंडेलवाल उपस्थित रहे.