जिले के सामान्य वन मंडल क्षेत्र में जैसे-जैसे गर्मी का मौसम का असर बढ़ता जाता है वैसे-वैसे जंगल से वन्य जीव निकाल कर पानी की तलाश में गांव की ओर रुख करने लगते हैं।और हर वर्ष इन क्षेत्रों में चीतल गाँव की ओर आने से कभी शिकार हो जाते है या कभी स्ट्रीट डॉग के कारणों से मौत के घाट चढ़ जाते है।
ताजा मामला वन परिक्षेत्र उमरिया अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के धनगी का है जहाँ एक नर चीतल को स्ट्रीट डॉग में जब दौड़ाया तो वह ग्राम धनगी निवासी ओमकार पिता सुंदरलाल सिंह राठौर के खेत मे लगी जीआई तार की फेंसिंग में फंसकर घायल हो गया।और मौके पर दम तोड़ दिया।
हालांकि जब वन परिक्षेत्राधिकारी उमरिया सिद्धार्थ सिंह से जब उक्त मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई टी संपर्क नही हो पाया।लेकिन जंगल मे पानी की माकूल व्यवस्था जब वन विभाग नही कर पाता तब वन्यजीव गॉव की ओर रुख करते है।