अनूपपुर एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे जीतेंद्र लिटोरिया जी जिन्होंने अनूपपुर पहुंच नगर के कई गणमान्य नागरिकों के यहां पहुंच सप्रेम भेंट की ।
जितेंद्र जी पूर्व में शहडोल संभाग के संगठन मंत्री रीवा संभाग के संगठन मंत्री एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा )म. प्र. शासन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके है ।
आपका दायित्व कार्यकाल एक सशक्त नेतृत्व के रूप में सभी के समक्ष रहा है, कार्यकर्ताओं के प्रति उनका उदार भाव एवं प्रेम सर्व विदित है। शहडोल संभाग में सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों के बीच उनकी छवि अप्रतिम है अनूपपुर नगर में कई कार्यकर्ताओं के निवाश जाकर उन्होंने हाल चाल जाना ।
भाजपा नेता राजा तिवारी, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री वेद द्विवेद्वी , सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक ,वरिष्ठ पत्रकार श्री आदर्श दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह , ब्रजेश चतुर्वेदी ,इंजीनियर राकेश तिवारी जी के निवास पहुंच सप्रेम मुलाकात की वही युवा मोर्चा के नेता राजेश गौतम जी के निवास पहुंच उनके बड़े भाई स्व0राकेश गौतम के दुखद आकस्मिक निधन पर परिवार जनो से मिल उन्हें सांत्वना व्यक्त की ।