Shorts Videos WebStories search

पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा )म. प्र. शासन जीतेंद्र लटोरिया जी का हुआ अनूपपुर प्रवास।

Correspondent

पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा )म. प्र. शासन जीतेंद्र लटोरिया जी का हुआ अनूपपुर प्रवास।
whatsapp

अनूपपुर एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे जीतेंद्र लिटोरिया जी जिन्होंने अनूपपुर पहुंच नगर के कई गणमान्य नागरिकों के यहां पहुंच सप्रेम भेंट की ।

जितेंद्र जी पूर्व में शहडोल संभाग के संगठन मंत्री रीवा संभाग के संगठन मंत्री एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा )म. प्र. शासन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके है ।

आपका दायित्व कार्यकाल एक सशक्त नेतृत्व के रूप में सभी के समक्ष रहा है, कार्यकर्ताओं के प्रति उनका उदार भाव एवं प्रेम सर्व विदित है। शहडोल संभाग में सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों के बीच उनकी छवि अप्रतिम है अनूपपुर नगर में कई कार्यकर्ताओं के निवाश जाकर उन्होंने हाल चाल जाना ।

भाजपा नेता राजा तिवारी, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री वेद द्विवेद्वी , सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक ,वरिष्ठ पत्रकार श्री आदर्श दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह , ब्रजेश चतुर्वेदी ,इंजीनियर राकेश तिवारी जी के निवास पहुंच सप्रेम मुलाकात की वही युवा मोर्चा के नेता राजेश गौतम जी के निवास पहुंच उनके बड़े भाई स्व0राकेश गौतम के दुखद आकस्मिक निधन पर परिवार जनो से मिल उन्हें सांत्वना व्यक्त की ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अनूपपुर
Correspondent

दिवाकर राज एक्सप्रेस,पत्रिका सहित कई प्रिंट मीडिया संस्थान में काम कर चुके हैं।वर्तमान में अनादि TV से जुड़े हुए हैं।दिवाकर अनूपपुर के रहने वाले हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण दिवाकर खबरीलाल डॉट नेट से जुड़े हुए हैं।दिवाकर राजनीति,क्राइम और डेली इवेंट्स पर खबर लिखना पसंद करते हैं।