उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में नये बस स्टैंड के पास डां भीमराव राम जी अम्बेडकर की नयी प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्य नगर पालिका परिषद पाली के व्दारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद पाली की अध्यक्ष शकुंतला प्रधान ने की, जबकि इस समारोह में नगर पालिका परिषद पाली के सभी पार्षद गण, विव्दान अधिवक्ता गण,भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी नेता गण, मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का काम किया ।
विदित होवे कि वर्तमान की नगर पालिका अध्यक्ष जब आप नौरोजाबाद विधानसभा से विधायक थी,तब उन्होंने इस स्थान पर भीमराव राम जी अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर अम्बेडकर जी के प्रति अपनी आस्था समर्पित की थी,समय के साथ उस स्थान पर नये प्रतिमा की आवश्यकता होने पर आप की परिषद ने इस काम को फलीभूत करने में संबल प्रदान किया और भव्य प्रतिमा का अनावरण कर आज उन्होंने उनके प्रति सच्ची निष्ठा अर्पित की है ।इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों के व्दारा प्रतिमा अनावरण करते हुए डॉ भीमराव राम जी अम्बेडकर जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके पद चिन्हों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। तत्पश्चात् यह कार्यक्रम समारोह में परिवर्तित हो गया , जहां पर सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत बहादुर सिंह कालिका सिंह ने अपने उदगार से किया गया ।बारी बारी से कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में ओजस्वी वक्तव्य देते हुए उनके गौरव के संबंध में अपनी बात रखी । नगर के विव्दान अधिवक्ता सुशांत सक्सेना जी ने अपनी बात में एक नयी कड़ी जोड़ते हुए कहा कि यद्यपि नगर का विकास अपने गति से आगे बढ़ रहा है, तथापि यहां पर वार्ड क्र 03 और वार्ड नंबर 06 के बीच रेलवे लाइन होने के कारण यहां पर एक ब़िज की आवश्यकता है , इसके बन जाने से नगर के चार वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र नगर से जुड़ जायेगा । यह काम रेलवे से जुड़ा हुआ है , जिसके लिए नगर के सभी लोगों के सहयोग बिना संभव प्रतीत नहीं होता , इसलिए समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपील है कि दल गत राजनीति से ऊपर उठकर नगर विकास के कार्यो में अपने अपने हिस्से की जबाब देही का निर्वहन बखूबी करने की कृपा करें , ताकि नगर की इस महती जरूरत की पूर्ति हो सकें ।

कार्यक्रम की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव राम जी अम्बेडकर लोक प्रिय भारतीय बहुज्ञ विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री,कुशल राजनीतिज्ञ, लेखक और समाज सुधारक थे ।
भारतीय संविधान के जनक होने के साथ आप दलितों, श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार का सदैव समर्थन किया। उन्होंने संविधान में इन बिंदुओं को असर कारी साबित करने के लिए संविधान में प्रावधान किया की इन सबको अधिकार संपन्न बनाया जा सके । आपने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अपनी बात रखते हुए साफ तौर पर कहा कि आज मैं जहां पर खड़ी हूं,इसकी देन बाबा साहब ही, जिन्होंने हमे अधिकार संपन्न बनाया और दलित और महिलाएं आज पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास और निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर पा रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओ में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष राजेश पटेल, नगर के समाज सेवी व वार्ड पार्षद संजीव खण्डेलवाल,विव्दान अधिवक्ता सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा, तमीम खान, बी एम एस नेता राजकुमार खरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा महामंत्री अर्जुन सिंह सैयाम, और नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं प्रकाश पालीवाल ने भी डांं भीमराव राम जी अम्बेडकर के जीवन पर जीवंत प्रकाश डालते हुए उन्हें भाव पूर्ण उदगार में श्रद्धा सुमन अर्पित किया । विदित होवे कि नगर विकास में एक नयी कड़ी जोड़ते हुए पाली नगर पालिका परिषद ने नये बस स्टैंड में ही एक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य कराते हुए , आज ही इसी आसंदी से लोकार्पण करा दिया गया , ताकि यहां पर आने -जाने वाले यात्रियों एवं अन्यों को सुलभ शौचालय की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके । नगर पालिका की संजीदगी भरे कदमों की लोगों ने मुक्त कंठों से सराहना की है ।