Shorts Videos WebStories search

Lokayukt : राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Correspondent

Lokayukt : राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
whatsapp

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक राजस्व निरीक्षक (R.I.) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते घर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक ने घाटीगांव में 44 बीघा जमीन की नापतौल कर कब्जा हटवाने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसका सौदा 35 हजार रुपए में देना तय हुआ था। फरियादी पांच हजार रुपए एडवांस दे चुका था। 30 हजार रुपए देने के लिए राजस्व निरीक्षक ने उसे अपने घर बुलाया था। जहां लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। वही लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

दरसअल दिल्ली फरीदाबाद के रहने वाले प्रवीण सिंह ने शिकायत की थी कि उन्होंने ग्राम ददोरी सर्कल मोहना तहसील घाटीगांव में 42 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर बादामी देवी कुशवाह और शिव प्रताप कुशवाह ने कब्जा किया हुआ है उस कृषि भूमि पर कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार घाटीगांव ने चार बार आदेश जारी किए थे। लेकिन उसके बाद भी जमीन की नापतौल होकर उससे कब्जा नहीं हट पा रहा था।

तहसीलदार के द्वारा कब्जा हटाने व जमीन की नापतौल करने के लिए गठित दल का प्रभारी दिलीप नागर राजस्व निरीक्षक व्रत मोहना को बनाया था तहसीलदार घाटीगांव के आदेश बाद भी उस भूमि की नाप कराने और कब्जा दिलाने के लिए दिलीप नागर द्वारा फरियादी प्रवीण से 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। फरियादी ने 50 हजार रुपए ज्यादा होने पर राजस्व निरीक्षक से बातचीत की तो सौदा 35 हजार रुपए में तय हो गया। जिसमें 5 हजार रुपए एडवांस उसने मौके पर ही दे दिए। शेष तीस हजार रुपए मंगलवार को देना तय हुआ था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने दो दिन पहले एसपी लोकायुक्त राजेश मिश्रा से की।

जिस पर एसपी ने शिकायत की पुष्टि के बाद निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम तैयार की और फरियादी ने राजस्व निरीक्षक से बात की तो शेष रुपए देने के लिए फरियादी को अपने घर बुलाया। जब तीस हजार रुपए लेकर प्रवीण राजस्व निरीक्षक दिलीप के घर पहुंचा और जैसे ही रुपए राजस्व निरीक्षक को दिए। उसने लोकायुक्त को इशारा कर दिया। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड लिया और जब उसके हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

लोकायुक्त के लपेटे में RI
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।