Shorts Videos WebStories search

पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह चंदेल की मनाई गई दसवीं पुण्यतिथि

Editor

पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह चंदेल की मनाई गई दसवीं पुण्यतिथि
whatsapp

उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह चंदेल की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और व्याख्यान का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे चंदेल होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें भाजपा, कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित नगर के प्रबुद्ध जन, व्यापारी, ईस्ट मित्र और चंदेल परिवार के लोग सम्मिलित हुए। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह चंदेल के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह चंदेल के द्वारा किए गए अनेको कार्य और उनके प्रयास पर व्याख्यान दिया गया।

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के *जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल* के द्वारा स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह चंदेल के कार्यों और उनके समय को याद करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में थोड़ी विलंब से पहुंचे हैं इसलिए वह सभी से हाथ जोड़कर क्षमा प्रार्थी है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र भैया का संघर्ष हमेशा याद किया जाता रहेगा जब वीरेंद्र भैया राजनीति में आए तब उमरिया का परिदृश्य बहुत अलग रहा है, जिसकी तुलना आज के समय से बिल्कुल नहीं की जा सकती। 1980 में वीरेंद्र भैया ने वह संभव कर दिखाया जो बिल्कुल आसंभव लग रहा था। सामाजिक क्षेत्र में भी वीरेंद्र भैया हमेशा याद किए जाते रहेंगे।

पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह चंदेल की मनाई गई दसवीं पुण्यतिथि
पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह चंदेल की मनाई गई दसवीं पुण्यतिथि

श्री अग्रवाल ने बताया कि वीरेंद्र भैया उमरिया शहर के मध्य वन विभाग और डिपो (काष्ठागर) को शहर के बीच से अन्यत्र ले जाने को लेकर भी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन वह अधूरी रह गई। आज इस लड़ाई को हम सबको आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। अंत में उन्होंने वीरेंद्र भैया को याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

उद्बोधन के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्रा ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि वह वीरेंद्र भैया के साथ छात्र जीवन से ही जुड़े रहे इसके बाद कोर्ट में भी प्रैक्टिस के दौरान उनके साथ मिला। श्री मिश्रा ने बताया कि जब उमरिया की राजनीति में कोई विकल्प नहीं थे तब वीरेंद्र भैया ने संघर्ष करके राजनीति में बदलाव ला दिए। इमरजेंसी के दौरान भी वीरेंद्र भैया को प्रताड़ना सहनी पड़ी ऐसे संघर्षशील समाजसेवी नेता को वह अपने पूरे मन से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी उस पुराने समय को याद करते हुए कहा कि वीरेंद्र भैया के प्रयास और संघर्ष से उमारिया में पहली बार बदलाव हुआ। इसके पहले लगता था कि कभी बदलाव होगा ही नही। उनका स्वभाव हंसमुख और सहयोगात्मक रहा है उन्होंने शहर में स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह चंदेल की प्रतिमा लगाने की बात कही, इसके लिए जो भी प्रयास हो वह सबके द्वारा मिलकर किये जायें।

भाजपा नेता शुशील गौतम ने कहा कि हमे संघर्ष के दौरान प्रेरणा वीरेंद्र भैया से ही मिली थी,उमारिया तहसील के समय यहां एक छत्र राज बुआ करता था। उस समय हमारे पास न तो साधन और न ही संसाधन रहे । उस समय वीरेंद्र भैया हमारे वटवृक्ष की तरह रहे है।वे समाजवादी विचारधारा के रहै है।बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।उन्होंने क्षेत्र के लिए कई प्रयास किये जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि वह चंदेल परिवार को पूण्य तिथि मनाने का धन्यवाद देते है, जिस कारण आज हम सभी उन्हें श्रद्धा सुमन प्रदान करने एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र भाई की सादगी प्रमुख राही है कही से भी यह प्रतीत नही होता था कि वह इतने बड़े लीडर या विधायक रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस राज में कांग्रेस में नही बल्कि विपक्ष की भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कई ऐतिहासिक काम किये है। वह हमेशा सब की मदद किये किसी का नुकसान नही किया।

अंत में *भाजपा महामंत्री दीपक छतवानी* ने एक अपनी पुरानी यादगार लम्हे का जिक्र करते हुए कहा कि जब वीरेंद्र सिंह चंदेल विधायक का चुनाव जीते थे तब वह बहुत छोटे थे और वह अपने पिता के साथ कुर्ता पायजामा पहनकर उनसे मिलने उनके पास पहुंचे हुए थे, तब वीरेंद्र भैया ने मुझे देखकर मेरे पिताजी को कहा था कि आगे चलकर इसे भी नेता बनाना। इसी के साथ श्री छठ वाले ने श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों प्रबुद्ध जनों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह चंदेल की श्रद्धांजलि सभा और व्याख्यान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उनकी पत्नी, पुत्र सहित चंदेल परिवार के दिवाकर सिंह, रविशंकर तिवारी उर्फ राजा तिवारी धनुषधारी सिंह, खुल्लू सिंह, प्रभाकर सिंह,भास्कर सिंह चंदेल ध्रुव सिंह, राजेंद्र भदौरिया, कैलाश द्विवेदी, नीतू सिंह,देवेंद्र तिवारी, संतोष सिंह, नीरज चांदनी, सुमित गौतम, विनय मिश्रा, ऋषि जैन, सतनारायण खंडेलवाल, बीडी अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र कोल, राधे कोल, सुशील गौतम, गजराज सिंह, राकेश दर्दवंशी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!