Forest Department Transfer : वन विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश में 58 सहायक वन संरक्षक अधिकारियों की तबादले किए गए हैं।जारी सूची में सूरज सिंह जो की सहायक वन संरक्षक मुकुंदपुर जू रेस्क्यू सेंटर में पदस्थ थे उन्हें सहायक संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व मंडल भेजा गया है। इनके साथ ही मुकेश पटेल, बृजेंद्र कुमार, कैलाश भदकारे, विद्या भूषण मिश्रा, दिनेश वास्केल,रामकुमार अवधिया ,हरिश्चंद्र बघेल सहित 58 वन संरक्षण के तबादला किए गए हैं।
देखिए लिस्ट












