Shorts Videos WebStories search

Chandia में सारनाथ सहित Shahdol Division के इन स्टेशनों पर होगा इन यात्री ट्रेनों का स्टापेज सांसद ने शेयर की जानकारी

Sub Editor

चंदिया में सारनाथ सहित शहडोल संभाग के इन स्टेशनों पर होगा इन यात्री ट्रेनों का स्टापेज सांसद ने शेयर की जानकारी
whatsapp

train stoppage problem : उमरिया जिले के कई रेलवे स्टेशन सहित शहडोल संभाग के कई स्टेशनों में कोरोना की पहली लहर के बाद से कई यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था। 4 से 5 वर्ष गुजर जाने के बाद भी कई ऐसी यात्री ट्रेनें हैं जिनका स्टॉपेज पहले उमरिया जिले के कई स्टेशन में होता था और आज शुरू नहीं हो पाया है। शहडोल संभाग की जनता की मांग के आधार पर सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया था। जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री के द्वारा सांसद हिमाद्री सिंह को एक पत्र भेजा गया है जिसकी जानकारी सांसद के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है।

चंदिया में सारनाथ सहित शहडोल संभाग के इन स्टेशनों पर होगा इन यात्री ट्रेनों का स्टापेज सांसद ने शेयर की जानकारी
चंदिया में सारनाथ सहित शहडोल संभाग के इन स्टेशनों पर होगा इन यात्री ट्रेनों का स्टापेज सांसद ने शेयर की जानकारी

क्या लिखा है सांसद हिमाद्रि सिंह ने

धन्यवाद रेलमंत्री आदरणीय अश्वनी वैष्णव जी . शीघ्र ही सारनाथ एक्सप्रेस का चंदिया रोड में , नर्मदा एक्सप्रेस का वेंकट नगर में अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का कोतमा में स्टॉपेज देने का आश्वासन मिला है.इसके अलवा मैंने चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस को अंबिकापुर तक बढ़ाने और अंबिकापुर से अनूपपुर होकर मुंबई तक नई गाड़ी चलाने का आग्रह अनुरोध किया था . मुझे विश्वास है की जल्दी ही सभी मांगे मान ली जाएगी.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया शहडोल
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!