train stoppage problem : उमरिया जिले के कई रेलवे स्टेशन सहित शहडोल संभाग के कई स्टेशनों में कोरोना की पहली लहर के बाद से कई यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था। 4 से 5 वर्ष गुजर जाने के बाद भी कई ऐसी यात्री ट्रेनें हैं जिनका स्टॉपेज पहले उमरिया जिले के कई स्टेशन में होता था और आज शुरू नहीं हो पाया है। शहडोल संभाग की जनता की मांग के आधार पर सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया था। जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री के द्वारा सांसद हिमाद्री सिंह को एक पत्र भेजा गया है जिसकी जानकारी सांसद के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है।

क्या लिखा है सांसद हिमाद्रि सिंह ने
धन्यवाद रेलमंत्री आदरणीय अश्वनी वैष्णव जी . शीघ्र ही सारनाथ एक्सप्रेस का चंदिया रोड में , नर्मदा एक्सप्रेस का वेंकट नगर में अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का कोतमा में स्टॉपेज देने का आश्वासन मिला है.इसके अलवा मैंने चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस को अंबिकापुर तक बढ़ाने और अंबिकापुर से अनूपपुर होकर मुंबई तक नई गाड़ी चलाने का आग्रह अनुरोध किया था . मुझे विश्वास है की जल्दी ही सभी मांगे मान ली जाएगी.