Collector Katni Alert : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के कई क्षेत्रों में जारी तेज़ बारिश को देखते हुए आम नागरिकों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। जिससे की इस दौरान किसी भी प्रकार की जान- माल की हानि न हो। नदी -नालों और पुल- पुलियों के जल स्तर बढनें से कई मार्गाे में आवागमन अवरूद्ध हुआ है। जिला प्रशासन अलर्ट है और अत्यधिक वर्षा की वजह से सभी प्रभावित क्षेत्रों पर निगरानी की जा रही है।
जिला प्रशासन ने पानी के उफान की स्थिति मे पुल – पुलियों को वाहन सहित या पैदल पार करने की कोशिश न करने की अपील की है। वहीं स्थानीय स्तर पर तैनात जिला प्रशासन के कोटवार, पटवारी, होमगार्ड और पुलिस बल के साथ सहयोग करें और उनके द्वारा दी जाने वाली सलाह का पालन करें।
खितौली -चंदिया मार्ग पुल पर 2 फिट पानी आवागमन बंद Collector Katni ने जारी किया ये Alert !
ये मार्ग हुए प्रभावित
अतिवृष्टि के चलते खितौली -चंदिया मार्ग के पुल के ऊपर करीब 2 फिट पानी होने से आवागमन बंद है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर कोटवार और पुलिस बल तैनात हैं। वहीं बगदरी रपटा के ऊपर भी पानी का बहाव तेज है। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बेलकुंड नदी में पानी का बहाव तेज होने से गर्रा घाट में जल स्तर के बढे होने की वजह से यातायात बाधित है। यहां के खम्हरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 9 बकरा-बकरियों की मृत्यु हो गई है, पशुपालक को आपदा राहत प्रावधानों के तहत मुआवजा प्रकरण तैयार कर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जायेगी। रीठी के करहिया मार्ग पुल पर भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही किये गये इंतजामों की वजह से स्थिति सामान्य रही।
बढ़े जल स्तर वाले सभी नदी-नालों, रपटों पर व्यवस्थित बेरीकेटिंग करने के साथ पुलिस, होमगार्ड, कोटवार और लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है।