Umaria News : उमरिया जिला एक बार फिर से बारिश की जद में है। आज सुबह से ही उमरिया के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में एकत्रित हुआ वर्षा का पानी नदी नालों में बाढ़ बनकर पहुँच रहा है।मौसम विभाग के द्वारा बीते कई दिनों से उमरिया जिले में अचानक बाढ़ की आशंका व्यक्त की जा रही है।
देखिए वीडियो
वही आज दोपहर चंदिया-बिलासपुर मार्ग पर मरजतवा नाले में पानी का बहाव तेज़ होने से खतरा बना हुआ है।इस पूरे घटना को एक ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद किया है। नाले के दोनों ओर गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा सकती है, लेकिन इसी भीड़ में कुछ मवेशियों ने नाले को पार करने का प्रयास किया,परन्तु तेज़ बहाव और फिसलन के कारण कई मवेशी नदी में गिर गए। यह दृश्य काफी हृदयविदारक रहा यह दृश्य एक बड़ा सबक भी है।जिला प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि लगातार हो रही बारिश से उफनते नाले या नदी को पार करना जानलेवा हो सकता है।नागरिकों से अपील है कि जोखिम उठाने की जगह वैकल्पिक मार्ग या राहत इंतज़ाम का इंतजार करें।












