Show Cause Notice : अंबेडकर भवन निर्माण कार्य को तकनीकी मापदण्ड अनुसार नहीं कराये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा आदेश कर उपयंत्री (सविंदा) मनरेगा जनपद पंचायत दतिया मुकेश मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
क्या लिखा है नोटिस में
एतद जरिये सूचना पत्र से आपको सूचित किया जाता है कि अंबेडकर भवन निर्माण कार्य को तकनीकी मापदण्ड अनुसार नहीं कराये जाने से कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदक/शिकायतकर्ता श्री मनोज, भगवानसिंह एवं समस्त ग्रामवासी ललउआ जनपद पंचायत दतिया का शिकायती आवेदन पत्र दिनांक 11/07/2025 के अनुसार ग्राम पंचायत ललउआ में सांसद निधि से स्वीकृत अंबेडकर भवन निर्माण कार्य पंचायत के सरपंच एवं सचिव व इंजीनियर की देखरेख में चल रहा है। उक्त भवन निर्माण कार्य में विगत 09 जुलाई 2025 का लेंटल बीम का कार्य चल रहा था. मौके पर ललउआ ग्रामीण लोगों ने देखा कि उसमें 12MM स्टील की जगह 10 MM का स्टील लगाया जा रहा है साथ में जो रिंग वायर 6 MM का लगाया जा रहा है जिसकी स्पेंशिंग 3 फुट और 4 फुट है। साथ में कंक्रीट मशाला कम सीमेंट का लगवाया जा रहा है।
जिसका वीडयो कार्यालय में साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुआ है। वीडियों में भी लेंटल बीम में स्टील का तार एवं रिंग तकनीकी मापदण्ड अनुसार नहीं डलवाये जा रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि आपके दद्वारा उक्त निर्माण कार्य में सरपंच एवं सचिव के साथ लिप्त होकर शासन की राशि को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। आप अपने प्रभार की ग्राम पंचायतों का पर्यवेक्षण कार्य शतत नहीं करने से निर्माण कार्य योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही एंव उदासीनता बरते जाने से प्रथम दृष्टया दोषी है।
आपके उक्त कार्य से स्पष्ट है कि आपके द्वारा अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है। इस संबंध में अपना उत्तर/स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 07 दिवस में समक्ष में सप्रमाण उत्तर प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में यह माना जावेगा कि आपको उक्त संबंध में कुछ नहीं कहना है तथा लगाये गये आरोप स्वीकार हैं साथ ही आपका उत्तर संतोषप्रद न होने पर संविदा अनुबंध की शर्त अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे।