Shorts Videos WebStories search

बिल में बादाम ! सचिव जी की बातों में धमाल ! उमरिया में ये कैसी दलाललीला ?

Content Writer

whatsapp

Umaria News : इन दिनों शहडोल जिले के ड्राई फ्रूट्स और ऑयल पेंट का बिल पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है। वही उमरिया जिले के जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत अचला में किराना दुकान का बिल लगाया जा रहा है। बिल के बारे में जब ग्राम पंचायत सचिव संतोष राय से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने एक ही बिल को लेकर के एक ही कॉल पर तीन नए-नए विषय बिल को लेकर के बताएं। हालांकि यह किसी से छिपा नहीं है की कई ग्राम पंचायत में पैसे की निकासी के लिए हवा हवाई फर्जी बिल लगाए जाते हैं।

सोशल मीडिया में ग्राम पंचायत अचला जो कि जिला मुख्यालय के काफी नजदीक है इस पंचायत का किराना का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिल में जिन-जिन सामानों का जिक्र है उन सामानों की लिस्ट देखकर के आप भी संसय में पड़ जाएंगे कि आखिर ग्राम पंचायत में यह कैसा बिल लगाया गया है।

ग्राम पंचायत सचिव जब संतोष राय से बात की गई उन्होंने कहा कि यह किराना सामान का बिल 15 अगस्त का है। जब सचिव महोदय से कहा गया की 15 अगस्त 2024 तो 1 साल पहले निकल चुका है। तब उन्होंने कहा कि किराना दुकानदार के द्वारा 1 साल के बाद में बिल दिया गया था इसलिए यह बिल जून 2025 में लगाया गया है। लेकिन जब बिल में मौजूद किराना सामान को लेकर के उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस बिल में जो किराना सामान लिखे हुए हैं उन्हें स्कूल भिजवाया गया था। हालांकि जब स्कूल बादाम भेजने  की जाने की बात पूछी गई तो वे आनाकानी करते हुए नजर आए। और बताया कि कुछ अधिकारी आए हुए थे किसी कार्यक्रम में उनके लिए 3 किलो बादाम मंगवाए गए थे।

उसके कुछ ही समय के बाद में उन्होंने तत्काल कहा कि यह बिल 26 जनवरी 2025 का है। जब उनसे चर्चा की गई की 26 जनवरी 2025 से पहले आपने इस बिल को अन्य दो मदो का हवाला दिया है तो सचिव महोदय अपनी बात से मुकर गए।

हालांकि शासकीय विद्यालयों में मध्यान भोजन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा स्व सहायता समूह को काम दिया गया है जिसमें लगने वाले सामान की खरीदी भी समूह के द्वारा ही की जाती है, जिन विद्यालयों में समूह नहीं है उसे विद्यालय में मध्यान भोजन का संचालन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया जाता है।

ग्राम पंचायत अचला के द्वारा जिस तरीके से किराना दुकान का बिल पंचायत में लगाया जा रहा है। और इस बिल में जिन-जिन सामानों का जिक्र है कहीं ना कहीं यह बिल संदेह के घेरे में है।यही नहीं जनवरी 2025 का भी एक ऐसा ही बिल है जिसमें काफी घरेलू सामानों का विवरण है।

बिल में बादाम ! सचिव जी की बातों में धमाल ! उमरिया में ये कैसी दलाललीला ?

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।