SH43 Sidhi-Byauhari road closed : रीवा संभाग और शहडोल संभाग में बीते कई दिनों से भारी बारिश लगातार जारी है। नदिया और नाले उफान पर होने के कारण रफ्ता पुल के ऊपर से पानी कई जगहों पर बह रहा है।वही सीधी-ब्यौहारी राज्य राजमार्ग क्र. 24 के अंतर्गत ग्राम चमराडोल के पास बनास नदी के पास स्थित मार्ग अत्यधिक बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है।सड़क कट जाने के कारण आवाजाही अवरुद्ध हो चुकी हैं।
उक्त मार्ग पर भारी वाहन चल रहे है जिसकी वजह से मार्ग के चैनेज क्र. 54+400 की सड़क और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई है एवं उक्त स्थल पर दुर्घटना घटित होने जैसी स्थिति निर्मित हो गयी है। मार्ग के उक्त भाग मेंटिनेंस कार्य विभाग के द्वारा किए जाने की योजना भी बनाई जा रही है।
इसलिए मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने कलेक्टर सीधी को पत्र लिखकर सीधी-ब्यौहारी मार्ग के ग्राम चुवाही से ब्यौहारी तक के मार्ग को तुरंत बंद करने एवं मार्ग को निम्नानुसार परिवर्तित करने का आवदेन भी दिया है।
नोट कर लीजिए Diverted Route
- ब्यौहारी से सीधी के लिए ब्यौहारी व्हाया बघवार-चुरहट-सीधी
- मझौली से ब्यौहारी के लिए मझौली-चुवाही-सीधी-चुरहट-बघवार-ब्यौहारी
- सीधी से ब्यौहारी के लिए सीधी-चुरहट-बघवार-ब्यौहारी
- ब्यौहारी से मझौली के लिए ब्यौहारी-बघवार-चुरहट-सीधी-चुवाही-मझौली
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा उक्त सड़क के मेंटेनेंस के लिए लगभग 15 दिन का समय मांगा गया है। विभाग ने कलेक्टर सीढ़ी को अवगत कराया है कि 17 जुलाई से लेकर के अगले 15 दिनों तक यह मार्ग अवरुद्ध रहेगा।












