New postings of Tehsildars : जिले में गुड गवर्नेंस के उद्देश्य से कलेक्टर शहडोल IAS डॉ केदार सिंह के द्वारा जिले में 10 तहसीलदारों की नवीन प्रस्तावना के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कई ऐसे तहसीलदार हैं जिनका हाल ही में शहडोल में ट्रांसफर अन्यत्र जिलों से हुआ है।
जारी आदेश में
सुमित कुमार गुर्जर, प्र. तहसीलदार, तहसीलटार व्यौहारी को तहसीलदार सोहागपुर भेज दिया गया है।वही दिव्या सिंह नायब तहसीलदार प्र. तहसीलदार सोहागपुर को प्र. तहसीलदार गोहपारू इसके साथ ही डीलन सिंह मरावी, प्र. अधीक्षक भू अभिलेख को प्रभारी तहसीलदार व्यौहारी, सोने सिंह, प्र. नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार जयसिंहनगर,राजकुमार टाण्डियाँ, प्र. नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार गोहपारू,मनोज सिंह 6 प्र. नायब तहसीलदार को नायब तहसीलदार बुढ़ार, मनोज शुक्ला प्र. सहा. अधीक्षक भू अभिलेख को नायब तहसीलदार जैतपुर भेज दिया गया है।
Collector ने जिले में 10 Tehsildars की नवीन पदस्थापना के आदेश किए जारी देखिए आदेश
देखिए आदेश की कॉपी