25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

नगर परिषद अध्यक्ष की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ अपराध दर्ज

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद का हाल ही में निर्वाचन संपन्न हुआ है,परिषद में सियासी उठा पटक चरम सीमा पर है। लगभग 5 माह पूर्व की शिकायत पर हुई कार्यवाही : मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद नौरोजाबाद कि ...

Photo of author

आदित्य

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद का हाल ही में निर्वाचन संपन्न हुआ है,परिषद में सियासी उठा पटक चरम सीमा पर है।

लगभग 5 माह पूर्व की शिकायत पर हुई कार्यवाही :

मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद नौरोजाबाद कि वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद व नगर परिषद नौरोजाबाद की अध्यक्ष कुसल सिंह के द्वारा नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद पर नगर परिषद नौरोजाबाद के प्रांगण में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जातिगत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का शिकायती आवेदन नौरोजाबाद थाने में दिया गया था, आवेदन में लिखा गया है कि आरोपी पार्षद के द्वारा समाज में असमानता फैलाने की कोशिश की जा रही है तथा समाज को बांटने का काम किया जा रहा है। जहाँ एक और सरकार आदिवासी समाज को ऊपर उठा रही है वहीं दूसरी ओर ऐसे व्यक्ति समाज में आदिवासी लोगों को नीचा दिखाकर उनका मनोबल तोड़ रहे है। जब मुझे आदिवासी महिला जिसे नगर की जनता ने चुनकर नगर की सेवा करने के लिए प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष बनाया है तो मेरे साथ सुभाष नारायण सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 07 द्वारा इस प्रकार लगातार गाली गलौच करने से मेरा विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है जिससे परेशान होकर में पार्षद सुभाष नारायण सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रही हूँ

उक्त मामले में विवेचना उपरांत आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को आरोपी वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 7 सुभाष नारायण सिंह के खिलाफ 294,506 भा.द.वि. व 3(1)द. 3(1)थ, 3(2) va एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

error: NWSERVICES Content is protected !!