Jabalpur News : दुर्गा पंडालों में इन दोनों सुबह और शाम पूजा करने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ लगती है। लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान हुए हादसे के बाद में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। दरअसल दुर्गा पंडाल में दो बच्चों को करंट लगने से मौके पर ही मौत का मामला सामने आया है।
कहां का है मामला
पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरगी हिल से क्षेत्र का है जहां दुर्गा पंडाल में अचानक दो बच्चे करंट से झुलस गए। बता जा रहा की संध्या आरती के लिए दोनों बच्चे पंडाल में आए हुए थे। तभी पंडाल में लगी बिजली की झालरों के संपर्क में आने से बच्चों को तेज करंट लग गया। करंट लगता ही दोनों बच्चे जमीन पर अचेत होकर गिर गए जिन्हें मेडिकल कालेज में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया।
मृतकों के नाम
दुर्गा पंडाल में पूजा आरती के दौरान मृत्यु हुई दोनों बच्चों की पहचान 6 वर्षीय आयुष झरिया और 8 वर्षीय वेद श्रीवास के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों के परिवारों में मातम व्याप्त है।
अवैध कनेक्शन ले ली बच्चों की जान
अनुराग सिंह, एसडीएम गोरखपुर यह जानकारी देती हो बताया कि बरगी हिल्स स्थित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति जो की रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना का स्टेज है। दुर्गा पंडाल के सामने रोड के डिवाइडर में एक खंभे में करंट आने से दो बच्चों की मौत का मामला है। खंभे में करंट कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। बिजली विभाग की जानकारी मिली है कि अर्जुन समिति ने पंडाल के लिए टीसी कनेक्शन तो लिया है लेकिन बाहर जो डेकोरेट किया गया है उसका कनेक्शन नहीं लिया गया है। जांच के उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
मामले की होगी जांच : मंत्री राकेश सिंह
घटना की जानकारी लगते ही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के द्वारा मामले में शोक व्यक्त किया गया है उन्होंने जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से बातचीत करके घटना की पूरी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि रेड क्रॉस के माध्यम से दोनों परिवार के परिजनों को ₹200000 की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री राकेश सिंह ने घटना की जांच किए जाने की बात भी कही है। जिसके लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा। मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के अन्य सभी दुर्गा पंडाल संचालकों को से आवश्यक एहितयात बरतने की अपील भी की है।













