Umaria News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के द्वारा 1 वर्ष के लिए पैरा लीगल वॉलिंटियर्स की भर्ती की जा रही है। पर निकल की भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
कैसे होगा चयन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के द्वारा पैरालेगल वॉलिंटियर्स की जो 1 वर्ष के लिए चयन किया जा रहा है उसमें कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी साक्षात्कार की आधार पर पैरालीगल वॉलिंटियर्स का चयन किया जाएगा।
मिलेगा निर्धारित मानदेय
पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा का कार्य है, नौकरी नहीं है, इसके लिये कोई वेतन / मजदूरी देय नहीं है। म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समय-समय पर पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को निर्धारित मानदेय देय होगा।
क्या है आयु सीमा
आयु सीमा किसी भी आयु का व्यक्ति आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह स्वस्थ हो और उसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक दोष न हो, जो उसे कार्य करने के लिये अक्षम बनाता है।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- साक्षर व्यक्ति, कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण एवं उच्च शैक्षणिक योग्यता धारी व्यक्तियों को वरियता दी जावेगी।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
- शिक्षक (जिसमें रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल है।)
- रिटायर्ड सरकारी सेवक एवं वरिष्ठ नागरिक।
- एम०एस० डब्ल्यू छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षक ।
- आंगनबाड़ी कार्यकता।
- चिकित्सक ।
- स्टूडेन्ट एवं विधि स्टूडेन्ट (जो अधिवक्ता के रूप में नामांकित न हो)
- महिला समूहों, मैत्रीसंघों, स्व-सहायता समूहों के सदस्य।
- जेल में अच्छे व्यवहार और लंबी सजा प्राप्त कैदी।
आवेदन की अंतिम तिथि
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के द्वारा पैरालेगल वॉलिंटियर्स की जो 1 वर्ष के लिए चयन किया जा रहा है।आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर उसके साथ एक पासपोर्ट साईज को फोटो संलग्न कर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया म०प्र० में जमा किया जा सकेगा। इसके साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय उमरिया म०प्र० पिनकोड-484661 के पते पर आवेदन-पत्र डाक / कोरियर द्वारा प्रेषित किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।