उमरिया जिले में इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण या कहे special intensive revision यानी SIR का काम मे संतोषजनक काम नही होने से जिले में लगातार कलेक्टर उमरिया के दौरा औचक निरीक्षण के साथ-साथ ताबड़तोड़ कार्यवाहियां भी की जा रही है। प्रभारी कलेक्टर आईएएस अभय सिंह ओहरिया के द्वारा जिले में 5 शोकाज नोटिस जारी किए गए है।जिसमे एक शोकाज नोटिस नायाब तहसीलदार को भी जारी किया गया है।
कारण बताओं नोटिस
- सनत कुमार, नायब तहसीलदार, तहसील मानपुर, जिला उमरिया म.प्र ।
- शिखा गुप्ता, सचिव, ग्राम पंचायत धनवाही, जनपद पंचायत करकेली, जिला उमरिया (म.प्र.) ।
- मुक्तिप्रभा तिर्की, प्राथमिक शिक्षक, शा.प्रा. कन्या शाला वार्ड नं. 03 सुभाषगंज उमरिया एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 142-उमरिया वि.स. 89-बांधवगढ़।
- अशोक कुमार परस्ते,मा. शिक्षक शा.उ.मा. शाला कुमारमंगलम नौरोजाबाद,एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 240-खोदरगवां वि.स. 89-बांधवगढ
- नारायाण सिंह उईके, मा. शिक्षक, शा.उ.मा. विद्यालय लोढा एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 25-लोढा वि.स. 89-बांधवगढ
निलंबन की कार्यवाही
- इन्द्रपाल दहायत, सहा. शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा. हाई स्कूल असोढ विकासखण्ड मानपुर, जिला उमरिया
इनका रोका गया इंक्रीमेंट
- मतदान केन्द्र क्रमांक 284-बिछिया के बीएलओ मान सिंह उद्दे, प्रा. शिक्षक, शा.मा.शाला बिछिया करकेली
- मतदान केन्द्र क्रमांक 19-बसेहा के बीएलओ बृजेश कुमार मिश्रा, मा. शिक्षक, शा.उ.मा.विद्यालय भरेवा मानपुर











