Shorts Videos WebStories search

नायब तहसीलदार सहित 5 को शोकाज नोटिस 1 शिक्षक हुआ निलबिंत 2 का रुका इन्क्रीमेंट

Content Writer

whatsapp

उमरिया जिले में इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण या कहे  special intensive revision यानी SIR का काम मे संतोषजनक काम नही होने से जिले में लगातार कलेक्टर उमरिया के दौरा औचक निरीक्षण के साथ-साथ ताबड़तोड़ कार्यवाहियां भी की जा रही है। प्रभारी कलेक्टर आईएएस अभय सिंह ओहरिया के द्वारा जिले में 5 शोकाज नोटिस जारी किए गए है।जिसमे एक शोकाज नोटिस नायाब तहसीलदार को भी जारी किया गया है।

कारण बताओं नोटिस

  • सनत कुमार, नायब तहसीलदार, तहसील मानपुर, जिला उमरिया म.प्र ।
  • शिखा गुप्ता, सचिव, ग्राम पंचायत धनवाही, जनपद पंचायत करकेली, जिला उमरिया (म.प्र.) ।
  • मुक्तिप्रभा तिर्की, प्राथमिक शिक्षक, शा.प्रा. कन्या शाला वार्ड नं. 03 सुभाषगंज उमरिया एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 142-उमरिया वि.स. 89-बांधवगढ़।
  • अशोक कुमार परस्ते,मा. शिक्षक शा.उ.मा. शाला कुमारमंगलम नौरोजाबाद,एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 240-खोदरगवां वि.स. 89-बांधवगढ
  • नारायाण सिंह उईके, मा. शिक्षक, शा.उ.मा. विद्यालय लोढा एवं बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 25-लोढा वि.स. 89-बांधवगढ

निलंबन की कार्यवाही

  • इन्द्रपाल दहायत, सहा. शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा. हाई स्कूल असोढ विकासखण्ड मानपुर, जिला उमरिया

इनका रोका गया इंक्रीमेंट

  • मतदान केन्द्र क्रमांक 284-बिछिया के बीएलओ मान सिंह उद्दे, प्रा. शिक्षक, शा.मा.शाला बिछिया करकेली
  • मतदान केन्द्र क्रमांक 19-बसेहा के बीएलओ बृजेश कुमार मिश्रा, मा. शिक्षक, शा.उ.मा.विद्यालय भरेवा मानपुर

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।