Umaria News : SH शहडोल मानपुर में ग्राम बलबई के पास आज सुबह 11:30 के आसपास के बीच ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो और एक बाइक में टक्कर हो गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो चालक अनियंत्रित हो गया और कार नाले में चली गई है। घटना के दौरान कार के एयरबैग भी खुल गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 19 सीडी8686 जिसमे निकेश गुप्ता ड्राइविंग कर रहे थे उनके साथ में सत्यम गुप्ता बैठे हुए थे। दोनों मैहर से शहडोल की ओर जा रहे थे।तबी शहड़ोल जिले के पचगांव से मानपुर में अपनी नानी के घर बाइक क्रमांक MP18ZG2896 से रोहित विश्वकर्मा जा रहा था।आज 12 जनवरी की सुबह लगभग 11:30 के आसपास सामने से आ रही स्कार्पियो के साइड ग्लास से टकरा गया। स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर के नाले में चली गई जिससे चालक के हाथ में हल्की चोट आई है। घटना की सूचना घुनघुटी चौकी पुलिस को दे दी गई है।इसी स्पॉट पर आज दो बाइक की आमने -सामने की भिंड़त हो चुकी है।ग्राम बलबई में सड़क के इस मोड़ पर आए दिन घटनाए होती है।
Report By : जेपी यादव








