Shorts Videos WebStories search

शहर की बेटी ने लहराया देश का परचम ISZS चायना में मेम्बर नियुक्त

Content Writer

whatsapp

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती है, कम उम्र में भी लोग सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं, ऐसा ही कुछ कर रही है शासकीय मो.ह. गृह विज्ञान महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अध्ययन कर रही युवा शोधार्थी शिवांजली तिवारी, जिन्हें शोध अध्ययन पर आगामी 05 वर्ष के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ जूलॉजिकल साइंसेज बीजिंग चाइना (International Society of Zoological Sciences) का सदस्य नियुक्त किया गया है l

यह भी पढ़ें : Sarkari Job MP: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर MPPSC सहित कुल 6461 पदों पर निकली हैं भर्ती

यह संस्था प्राणीविदों और प्राणी संगठनों के बीच संचार करके प्राणीशास्त्र को बढ़ावा देने हेतु विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है । शिवांजली ने जूलॉजिकल साइंस के क्षेत्र में शिक्षा एवं शोध पर सर्वाधिक विश्व रिकॉर्ड का खिताब हासिल करने वाले प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. अर्जुन शुक्ला की देखरेख में क्लास इंसेक्टा के विभिन्न प्रजातियों पर शोध कार्य प्रारंभ किया है ।

यह भी पढ़ें : खजुराहों के सांस्कृतिक आदिवर्त गाँव में मुख्यमंत्री के हाथों जनजातीय कलाकार जोधईया बाई हुई सम्मानित

इतने कम उम्र में अपने लगन एवं मेहनत से शिवांजली ने 04 शोध सार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 01 शोध पत्र एवं डॉ. अर्जुन के साथ कीट विज्ञान पर आधारित पुस्तक द जर्नी ऑफ़ एंटमोलॉजी का सफल प्रकाशन हरियाणा से किया है । उन्होंने लगभग 06 सम्मेलनों/कार्यशालाओं में अपनी सहभागिता दी है। हाल ही में एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा शिवांजली को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है । शिवांजली तिवारी मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के खलेशर निवासी प्रतीक्षा तिवारी की पुत्री है ।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ

Article By Aditya

follow me on Facebook

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

International Society of Zoological Sciences ISZS उमरिया शिवांजली तिवारी
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।