Shorts Videos WebStories search

लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ

Editor

whatsapp

लोकायुक्त टीम की जड़ में शिक्षा विभाग के अधिकारी और बाबू जद में आये है अमरपाटन में पदस्थ BEO और बाबू 40 हज़ार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप निलंबित शिक्षक को पदस्थ करने के एवज में मांगी थी घूंस, रीवा लोकायुक्त की 14 सदस्यीय टीम ने मारा छापा, अमरपाटन के रेस्ट हाउस में जारी है कार्यवाही, कुछ दिनों पहले मिला था प्रभारी बीओ राजेश निगम का पद,साथ मे बाबू भी हुआ ट्रेप , बीईओ राजेश निगम बीईओ , जूनियर ऑडिटर अशोक गुप्ता हुए ट्रेप , कार्यवाही लोकायुक्त की जारी , शिकायत कर्ता नसीर खान जरूआ नरवार प्राथमिक शाला में शिक्षक पद पर निलंबित था , अमरपाटन बीईओ कार्यलय में अटेच था दोबारा बहाल के लिए मांगी थी रिश्वत

यह भी पढ़ें :  Crime News : साले और उसके परिवार को साथ में जलाकर मारने प्रसूता वार्ड में फरीद ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल

लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ
Photo by Social

सतना जिले की प्रकृति है कि जिला मुख्यालय से जो इलाका जितना दूर होता जाता है भ्रष्टाचार का ग्राफ उतना ही बढ़ता जाता है, आज सतना के अमरपाटन स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया रंगेहाथों पकड़ लिया, लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे अमरपाटन में सनसनी फैल गई, दरअसल एक साल पहले नादान के जुरूआ नरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक नासिर खान को स्कूल में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया था और खंड शिक्षा कार्यालय अमरपाटन में अटैच कर दिया गया था, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश निगम और ऑडिटर अशोक गुप्ता निलंबित शिक्षक नासिर खान से बहाली कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर ₹50000 रिश्वर की मांग कर रहे थे, परेशान निलंबित शिक्षक नासिर खान ने लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत कर दी, शिकायत सत्यापित होने के बाद रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने योजना के मुताबिक पीड़ित शिक्षक को अमरपाटन के खंड शिक्षा कार्यालय भेजा, पीड़ित आवेदक शिक्षक जैसे ही दोनों अधिकारियों को रिश्वत के ₹40000 दिया पीछे से फौरन लोकायुक्त टीम पहुंचकर दोनों अधिकारियों को रंगेहाथों पकड़ लिया, आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गए, जहां एक तरफ शिकायतकर्ता शिक्षक अपनी व्यथा सुना रहे हैं, वही अपनी योजनाबद्ध सफल कार्रवाई को टीम के मुखिया खुद अपनी जुबानी बता रहे हैं ।सतना जिले की प्रकृति है कि जिला मुख्यालय से जो इलाका जितना दूर होता जाता है भ्रष्टाचार का ग्राफ उतना ही बढ़ता जाता है, आज सतना के अमरपाटन स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया रंगेहाथों पकड़ लिया, लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे अमरपाटन में सनसनी फैल गई, दरअसल एक साल पहले नादान के जुरूआ नरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक नासिर खान को स्कूल में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया था और खंड शिक्षा कार्यालय अमरपाटन में अटैच कर दिया गया था, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश निगम और ऑडिटर अशोक गुप्ता निलंबित शिक्षक नासिर खान से बहाली कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर ₹50000 रिश्वर की मांग कर रहे थे, परेशान निलंबित शिक्षक नासिर खान ने लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत कर दी, शिकायत सत्यापित होने के बाद रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने योजना के मुताबिक पीड़ित शिक्षक को अमरपाटन के खंड शिक्षा कार्यालय भेजा, पीड़ित आवेदक शिक्षक जैसे ही दोनों अधिकारियों को रिश्वत के ₹40000 दिया पीछे से फौरन लोकायुक्त टीम पहुंचकर दोनों अधिकारियों को रंगेहाथों पकड़ लिया, आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गए, जहां एक तरफ शिकायतकर्ता शिक्षक अपनी व्यथा सुना रहे हैं, वही अपनी योजनाबद्ध सफल कार्रवाई को टीम के मुखिया खुद अपनी जुबानी बता रहे हैं । 

आवेदक मोहम्मद नसीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 लाखोरी बाग थाना सिटी कोतवाली तहसील हुजूर जिला रीवा

Khabarilal

पता- निवासी वार्ड क्रमांक 2 लाखोरी बाग रीवा तहसील हुजूर जिला रीवा

व्यवसाय/ विभाग– प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 साला जरुआ नरवार

आरोपी – आरोपी क्रमांक 1 राजेश कुमार निगम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमरपाटन जिला सतना ,आरोपी क्रमांक 2 अशोक कुमार गुप्ता जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय अमरपाटन
ट्रेप दिनांक – 27.02.2023
ट्रेप रिश्वत राशि – 40000/-
घटना स्थल – कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन जिला सतना

कार्य का विवरण – निलंबन से बहाल कराने के एवज में

ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार

ट्रेप दल के सदस्य –  उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा सुरेश कुमार पवन पांडे आरक्षक विजय पांडे शिवेंद्र मिश्रा सुभाष पांडे शाहिद खान पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम

यह भी पढ़ें : मामा का हलधर अवतार :जानिए क्यों कंधे पर कुदाल रख हेलीकॉप्टर से उतरे शिवराज

Artical by Aditya
follow me on facebook 

mp breaking रीवा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!