लाड़ली बहना योजना : योजना का लाभ लेने आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेगी जरुरुत जाने योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

लाड़ली बहना योजना : योजना का लाभ लेने आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेगी जरुरुत जाने योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी

Editor

whatsapp

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana in Madhya Pradesh) की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 64वें जन्मदिन से होने वाली है. लाड़ली बहना योजना में लगने वाले डाक्यूमेंट्स को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं और भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं लेकिन इस खबर को पूरी पढने के बाद आप का भ्रम ख़त्म हो जाएगा.आपको बता दें की आय और मूल निवास प्रमाण पत्र (Income and original residence certificate) बनवाने बड़ी संख्या में महिलाएं और उनके परिजन लोक सेवा केंद्र (Public Service Center) में पहुंच रहे है. जबकि योजना का लाभ लेने के लिए आय और मूल निवासी की जरूरत नहीं है. केवल समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की आवश्कता होगी। इसकी जानकरी मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के कलेक्टर ने त्वीट कर जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : ऑन लाईन के साथ साथ ऑफ लाइन भी भरे जायेंगे आवेदन फटाफट तैयार कर लें ये जरुरी कागजात

प्रदेश में 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले भारी संख्या में प्रदेश की महिलाएं गलत जानकारी का शिकार हो रही है. एक आकडे के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 1 सप्ताह में 1 लाख 30 हजार महिलाओं ने आय और मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोकसेवा में आवेदन किया है. ऐसे में कई जिलों में  में लोक सेवा केंद्र का सर्वर ठप (Server stalled) पड़ गए है.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बहनों को देंगे एक एक हजार रुपए

लाड़ली बहना योजना  की पात्रता की शर्तें

मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला जिसने इसी साल 1 जनवरी को 23 साल की उम्र पूरी कर ली है। विवाहितों में तलाकशुदा विधवाओं को भी शामिल किया जाएगा। पांच एकड़ से कम भूमि वाले मध्यम वर्गीय परिवारों की बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंच, उपसरपंच बन चुकी महिलाएं भी इस योजना के दायरे में आएंगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना : शिवराज मामा भांजियों को फ्री में देंगे ई स्कूटी नही होगी पेट्रोल की झंझट

ये रहेंगी अपात्र

ऐसी महिलाएं जो स्वयं या जिनके परिवार के सदस्य सांसद, विधायक या स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिन महिलाओं के परिवार में ट्रैक्टर सहित अन्य चार पहिया वाहन हैं, उन्हें भी कवर नहीं किया जाएगा। जिन महिलाओं की स्वयं या परिवार की स्व-घोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक है, उन्हें कवर नहीं किया जाएगा। वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, आयकर दाता, सरकारी विभाग, उपक्रम, सेना, पेंशनभोगी, निगम बोर्ड के अध्यक्ष, ये सदस्य भी अपात्र माने जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ के उस काले अध्याय को नही दोहराना चाहता पार्क प्रबंधन उठाया यह बड़ा कदम

जानें- क्या है और भी  शर्तें  ?

  • महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
  • इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है.
  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी.
  • 5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी
  • आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र)
  • वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड (कोई एक)

डाउनलोड करें फॉर्म : 

Ladli Bahna Yojana ladli behna yojana 2023 ladli behna yojana document ladli behna yojana documents ladli behna yojana eligibility in hindi ladli behna yojana form mp ladli behna yojana form pdf download ladli behna yojana kya hain ladli behna yojana kya hain ladli behna yojana mp documents ladli behna yojana mp ladli behna yojana mp ladli behna yojana mp online apply ladli behna yojana official website ladli behna yojana registration ladli behna yojna offlone form Mukhymantri Ladli Bahna Yojana भोपाल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना फॉर्म pdf लाड़ली बहना योजना लाडली बहना योजना documents लाड़ली बहना योजना ऑफ लाइन फॉर्म लाडली बहना योजना दस्तावेज लाडली बहना योजना पात्रता लाड़ली बहना योजना फॉर्म pdf लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाउनलोड लाड़ली बहना योजना फॉर्म फ़ारमैट लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन लाड़ली लक्ष्मी योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!