रंग में भंग : विधायक जी के फाग उत्सव में चाकूबाजी की घटना दो हुए घायल

रंग में भंग :विधायक जी के द्वारा रंगपंचमी के अवसर पर आयोजित की वे फाग उत्सव में चाकूबाजी की खबर है बताया जा रहा है कि खंडवा में फाग उत्सव यात्रा में हुई चाकूबाजी,बताया जा रहा है कि चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए हैं। खबर यह भी आ रही है कि नाचने की बात को लेकर हुआ विवाद हुआ है दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है मोके पर कोतवाली पुलिस पहुँच कर मामले की विवेचना कर रही हैं।

गौरतलब है कि खण्डवा विधायक देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आज शहर में राधाकृष्ण फ़ाग यात्रा निकाली गई। होली के बाद रंग पंचमी पर भी खण्डवा में जमकर रंग गुलाल की वर्षा की गई । रंगों से सराबोर फाग यात्रा में इस बार उज्जैन से मंगवाई तोपों के माध्यम से 5 क्विंटल से ज्यादा अलग-अलग कलर का हर्बल गुलाल उड़ाया गया। साथ ही दो क्विंटल फूलों की बारिश भी की गई। खण्डवा नगर में राधा-कृष्ण फाग यात्रा का यह 15वां वर्ष है। ये यात्रा सुबह नगर निगम चौराहा से आरंभ हुई रंगों की यात्रा में तोपों से गुलाल और फूल की बारिश के साथ फौव्वारों से रंगीन बारिश भी की गई । यात्रा में मौजूद युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर छिलके और एक दूसरे को रंग गुलाल भी लगाया। विधायक देवेंद्र वर्मा मित्र मंडल द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। यात्रा का आकर्षण राधा-कृष्ण की चलित झांकी रही। जिसमें कलाकारों ने रासलीला की प्रस्तुति दी।

Artical By Aditya

Exit mobile version