जिला रोजगार अधिकारी उमरिया ने बताया कि षिक्षिक बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देष्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से सामुदायिक भवन उमरिया में किया गया है। आयोजन के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है।
यह भी पढ़ें : ट्रेनी चार्टर्ड प्लेन भकुटोला पहाड़ी में हुआ क्रैश
5 वीं पास को भी मिलेगा रोजगार
जिला रोजगार अधिकारी ने आगे बताया कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वीं, 12 वीं उर्त्तीण, आईटीआई , डिप्लोमा, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक को मूल अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी की छायाप्रति , 6 पासपोर्ट साइज की फोटो, रोजगार कार्यालय का पंजीयन अनिवार्य रूप से लाना होगा। आवेदक द्वारा स्वयं भी ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट म.प्र. रोजगार पोर्टल में किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : विधायक जी पर महिला एसआई ने कराया अपराध दर्ज
ये कंपनिया देगी रोजगार
मेले में शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर, बीकेडी टायर्स गुजराज, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन आटो सर्विस, टेक्नी0लि0-4 जबलपुर, वर्धमान मण्डीदीप भोपाल, शापिंग माल जबलपुर, लियो इंटरप्राइसेस पीथमपुर, रिलायवल एमएनसी, वायर हार्नस कंपनी पीथमपुर गुजरात, एलआईसी उमरिया, कृषि यांत्रिकीय कार्यालय जबलपुर, डि0 एजुकेशन, आरसीएम सहित अन्य कंपनिया सम्मिलित होगी। भर्ती कंपनियों द्वार अपनी शर्तो पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें :
- 35 फ़ीट गहरे कुएं में कोबरा साँप के साथ फस गया युवक
- भोजपुर के भोलेनाथ के पास मन्नत लेकर पहुँची रवीना टंडन
- गाँव मे घायल अवस्था में मिला चीतल
- देखिए वीडियो एमपी का यह गाँव रातोंरात बन गया शिमला
- चुनावी साल में ये किसके सामने घुटने टेक दिए मुख्यमंत्री शिवराज ने
- शिकारी खुद हो गया शिकार
- नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने
Artical by आदित्य विश्वकर्मा
follow me on facebook