पता बताने के एवज में पेट में घोप दिया चाकू - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

पता बताने के एवज में पेट में घोप दिया चाकू

Editor

whatsapp

पल्सर बाइक में लिखा था जय महाकाल

आमतौर पर आपने भी कभी किसी भटकते हुए अनजान व्यक्ति को सही रास्ता या पता बताया होगा बदले में उम्मीद करते हैं कि आपको उसने धन्यवाद ही कहा होगा लेकिन उमरिया जिले में एक युवक को सही पता बताना भारी पड़ गया दरअसल कोतवाली थाने की सिविल लाइन चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरवा खुर्द निवासी 20 वर्षीय शिवम केवट पिता गोपी केवट अपने काम से वापस घर लौट रहा था तभी ग्राम खेरवा खुर्द से लगभग 1 किलोमीटर पहले ग्राम कछरवार और खेरवा खुर्द के बीच नहर किनारे 3 अज्ञात पल्सर सवार उमरिया जाने का रास्ता पूँछे और पेट मे चाकू से वार कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : Murder Mistry Resolved : दोस्त की बीबी से छेड़खानी पड़ी भारी

चाकू के वार से घायल शुभम बाइक से गिर गया और किसी तरीके से सम्भल कर अपने नजदीकी दोस्तों को फोन कर सूचना दिया। जिस पर उसके दोस्तों ने तत्काल ऑटो से लेकर घायल युवक जिला अस्पताल आये और उसी बीच डायल 100 भी पहुंच गई जो पीछे पीछे जिला अस्पताल तक पहुँच गई।

यह भी पढ़ें : Katni News : ग्राम रोजगार सहायक 31 मार्च तक कलमबंद हड़ताल पर

डायल 100 में डियूटी पर मौजूद आशीष सिंह ने बताया कि घायल के साथी लोग बताए कि जिस पल्सर में आरोपी आये थे उसमें ॐ महाकाल लिखा था काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल थी अभी जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 

Artical by आदित्य

follow me on facebook 

Featured News उमरिया उमरिया मध्य प्रदेश
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!