हनुमान जयंती के अवसर पर पूरा जिला अंजनी नंदन की भक्ति में नजर आया कही अखंड मानस पाठ कही संकीर्तन तो कही भंडारे का आयोजन पूरे उमरिया जिलों के देवालयों में भक्ति के रंग में लोग डूबे नजर आये वही जिले के कई थानों में भी सुन्दरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया कोतवाली थाना सहित जिले की कोयलांचल नगरी नौरोजाबाद का थाना भी भक्तिमय हो उठा.
वही कार्यक्रम के दौरान उमरिया जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा सहित एसडीओपी डॉ जितेन्द्र सिंह जाट,पाली टीई रामकुमार धारिया सहित नगर के नागरिक भी कार्यक्रम में पहुचे. थाना परिसर में सुबह से ही सुंदरकांड का पाठ जारी था, समापन के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया.
वैसे तो सामान्य जीवन जीने वाला आम आदमी थाना परिसर से कोई इत्तेफाक नही रखता,थाना से अगर किसी सामान्य कारणों से बुलावा आ जाए तो आम आदमी के हाथ पाँव फूल जाते हैं,लेकिन नौरोजाबाद थाना प्रभारी एक ओर जहा तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं वही सोशल पुलिसिंग की नीव को भी ऐसे तमाम आयोजनों के माध्यम से मजबूत करते हैं जिससे कोई आम आदमी भी थाना परिसर में आने से वर्तमान में जरा भी नही हिचकिचाहट रखता. आज इसी ही नायाब तस्वीर टीआई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने पेश की.
दरअसल हनुमानलला की जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में टीई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वय कमान संभाल ली और प्रसाद का वितरण करने लगे.वर्तमान में अपराध के बदलते स्वरुप और पुलिस और आमजन के बीच संबधों की मिशाल के रूप में उभरे टीआई ज्ञानेंद्र सिंह की इस तस्वीर को देखकर लोग उनकी सरलता और सहजता के कायल हो गए.