तेज रफ्तार का कहर पिकअप पलटी 20 मजदूर हुए घायल

तेज रफ्तार का कहर खरगोन के समीप सिनखेड़ा में मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी।

हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल

नाबालिक बच्चों को पिकअप वाहन से ले जाया जा रहा था मजदूरी करने

पिकअप की तेज रफ्तार होने के कारण हुआ हादसा।

50 से अधिक मजदूर पिकअप में थे सवार 

हादसे में सभी नाबालिग घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी

हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से हुआ फरार

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल

खरगोन जिले के बरुड़ थाना क्षेत्र की घटना

गंभीर रूप से हुए घायलों को इंदौर किया जा रहा है रेफर

डोंगरचिचली के बताए जा रहे है सभी मजदूर

बरुड ईलाके में मिर्ची तोड़ने जा रहे थे मजदूर

खरगोन जिले के बरूड थाना क्षेत्र के सिनखेडा के पास मजदूरों से भरा आज एक पिकप वाहन पलटने से करीब तीस मजदूर घायल हो गये। जिला अस्पताल में 20 घायलो को लाया गया। जिसमे में अधिकांश नाबालिग शामिल है। 4 गंभीर घायल मरीजो को इन्दौर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है की करीब 10 मरीजो को प्राथमिक उपचार के बाद बरूड से छुट्टी कर दी गई थी। सभी मजदूर डोंगरचिचली के निवासी है। बरूड इलाके में खेत में मिर्ची तोड़ने जा रहे थे। इस दौरान सिनखेड़ा के पास पिकप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलो का उपचार जिला अस्पताल खरगोन में जारी है। बताया जा रहा है की पिकअप वाहन में करीब 50 से अधिक मजदूर बैठे थे। घायल मे अधिकांश नाबालिग शामिल है। हादसे के दौरान वाहन पलटने से नाबालिग बच्चे घबरा गये। मौके विजुवल में आप देख सकते है कैसे बच्चे घबराकर रोने चीखने लगे थे। हलाकि पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणो की मदद से एम्बुलेंस, निजी यात्री बस और निजी वाहनो के माध्यम से घायलो को अस्पताल भेजा। अब पूरे मामले की विवेचना बरूड पुलिस कर रही है। हलाकि सुखद और राहत भरी खबर है की कोई जनहानि नही हुई है। जिला अस्पताल से 4 गंभीर मरीजो को इन्दौर रैफर कर दिया गया है।

देखिए वीडियो 

Article By Hemant Yadav

Exit mobile version