शहर के घंटाघर चौराहे पर स्थित छोटा गोपाल मंदिर कापलेक्स में आज मकान मालिक ने किराएदार की दुकान पर ताला तोड़कर कब्जा कर लिया । किराएदार ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान पर फिर कब्जा लकिया । इस दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी बनी ।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojna : पंजीयन के नाम पर पैसे लेने वालों को हथकड़ी लगवाने कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
उज्शजैन हर के व्यस्ततम इलाके घंटाघर के समीप गोपाल मंदिर कांप्लेक्स है । यहां मकान मालिक और किरायेदारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है । जिसके चलते यहां आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है । आज फिर एक नया मामला सामने आया जिसमें मकान मालिक ने एक दुकान के ताले काटकर रातो रात कब्जा कर लिया और उसमें कबाड़ का सामान भर दिया । इसकी शिकायत किराएदार द्वारा माधव नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है । जिस पर आज पुलिस की मौजूदगी में किराएदार ने फिर से अपनी दुकान का कब्जा लिया । इस दौरान विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई । मकान मालिक ने दुकान की छत से किराएदार और उसके साथ आए लोगों पर जमकर पत्थर भी बरसाए ।
दुकान मालिक जयेश जैन के मुताबिक उसकी दुकान में 2 लाख रुपए का माल और 20 हजार रुपए नगद रखे हुए थे । वह भी गायब है ।