Shorts Videos WebStories search

फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करों ने वन कर्मियों पर बरसाए पत्थर जानिए कहा का है मामला

Editor

whatsapp

आप सभी ने फिल्म पुष्पा को देखा और समझा भी होगा की फिल्म पुष्पा में किस तरह से चंदन माफिया बेखौफ होकर चंदन की तस्करी करते है। और जब वन विभाग की टीम उन चंदन माफिया को पकड़ने पहुंचती है तो उन पर माफियाओं के द्वारा पत्थरबाजी कर दी जाती है। ऐसा ही कुछ मामला दक्षिण वन मंडल भैसदेही के सावलमेंढा रेंज में सामने आया जहा साबुन तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि वह उन्हें पकड़ने वाले वन अमले पर जानलेवा हमला करने लगे हैं। दक्षिण वन मंडल के महाराष्ट्र से सटे ढोमकुंड जंगल में रात में गति कर रहे वन अमले के डिप्टी रेंजर दो वन रक्षकों और एक चौकीदार पर 1 माफियाओं ने हमला कर दिया वही सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 15 से 20 तस्करों ने वन अमले पर पहाड़ी से साबुन के लट्ठे गिराए जिसमें एक डिप्टी रेंजर का कंधा फैक्चर हो गया वही हाल ही में ज्वाइन हुए 2 बीट गार्ड और वनरक्षक बमुश्किल खुद को बचा पाए।

बैतूल जिले के ढोमकुंड में डिप्टी रेंजर साकली यदुनंलन यादव,वनरक्षक प्रवीण गुप्ता बीड गार्ड शुमभ राठौर एक चौकीदार के साथ गस्त कर  रहे थे। उसी समय उन्हें कुछ लोग साबुन के लट्ठे कंधे पर रखकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए दिखे। जैसे ही उन्होंने वन अमले को आता देखा पहाड़ी पर से नीचे साबुन के लट्ठे और पैर पत्थर नीचे की ओर गिराना शुरू कर दिया।

माफियाओं का आतंक इतना था कि उन्होंने सरकारी जिप्सी भी तस्करों ने क्षतिग्रस्त कर दी।इस दौरान एक बड़ा पत्थर डिप्टी रेंजर यदुनंदन यादव के कंधे पर लगा और वह जख्मी हो गए। पत्थरों से बचने बीड घाट को पेड़ों के पीछे छिपना पड़ा। इसके बाद वन तस्कर भाग गए। बीट गार्ड प्रवीण गुप्ता और शुभम राठौर घने जंगलों में घायल डिप्टी रेंजर को दोनों अपने कंधे पर लेकर जिप्सी तक दौड़े और तेज रफ्तार जितनी चलाते हुए महाराष्ट्र के परसवाड़ा के अस्पताल में उनका प्रारंभिक उपचार शुरू करवाया हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर भी रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद रात में ही दक्षिण वन मंडल के लगभग 10 वन कर्मियों के दल को एक क्षेत्र की घेराबंदी पर तैनात कर दिया गया। वन  अमले को उम्मीद थी कि सागौन की चरपट लेने कोई ना कोई जरूर आएगा। जैसे ही सुबह के समय पाथाखेड़ा निवासी नंदलाल उइके आया उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएं जिसमें 11 लोगों को वन विभाग द्वारा पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया।

Featured News बैतूल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!