25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MRP से ज्यादा दाम में धड़ल्ले से बेची जा रही शराब जानिए जिले की किस दुकान का है मामला

आबकारी विभाग की लापरवाही कहे या शह कहे शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है। इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आबकारी विभाग की लापरवाही कहे या शह कहे शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है। इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है।  शराब की दुकानों पर शराब बेच कर तय कीमत से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायते तो होती रही लेकिन शराब की तय कीमतों से ज्यादा राशि वसूलने का वीडियो भी सामने आया है,लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खबरीलाल  ने जिले की कुछ शराब की दुकानों पर स्टिंग किया जिसमें यह हकीकत सामने आई।

पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर नगर स्थित कंपोजिट मदिरा दूकान का है. जहा MRP से ज्यादा 30 से 45 रूपए तक ज्यादा वसूले जा रहे है. इतना ही नहीं पुलिस  की सक्रियता को धता बता कर शराब के अवैध ठिकानो से शराब भी बेचने की दर्जनों वीडियो सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें : 14 माह के बच्चे का अपहरण एसपी ने संभाला मोर्चा

रेट को लेकर रोज होता है विवाद

अक्सर देखने को आता है कि अंग्रेजी शराब दुकान में रेट को लेकर रोज विवाद होता है,साथ ही बताया जा रहा है कि साथ ही की दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। तय मूल्य से ज्यादा वसूलने के कारण शराब दुकान के सामने रोज विवादित स्तिथि निर्मित होती है.

वीडियो 01

वीडियो में आप देख सकते हैं की खरीदने वाले के द्वारा किंगफिशर बियर की पेमेंट करने के लिए 500 की नोट सेल्समैंन को दी गई हैं लेकिन सेल्स मैंन ने 250 रुपए काट कर 250 वापस कर दिए जबकि सेल्समैंन को बताया जा रहा है कि किंगफिशर की बोतल में MSP 186 और MRP 205 रुपए लिखी हुई है लेकिन फिर भी 45 रुपए एक्स्ट्रा लिए गए, वीडियो में आप देख सकते है कि 500 की नोट के बदले 200 और 50 की नोट मतलब 250 दिए गए जब खरीदने वाले ने इसका कारण पूछा गया तो बेख़ौफ़ सेल्समैंन का कहना है कि “हमारा यही रेट है”

यह भी पढ़ें : महिला की गला रेत कर हत्या कमरे में मिली खून से सनी हुई लाश

देखिए वीडियो

वीडियो 02

दूसरी वीडियो में आप देखिए कि एमडी व्हिस्की की हाफ बोतल की पेमेंट देने के लिए 500  की नोट दी गई और एमडी व्हिस्की की हाफ बोतल की कीमत MSP 409 रुपए प्रिंट है और MRP 450 रुपए प्रिंट है लेकिन 500 रुपए की नोट देने के बाद 480 रुपए की कीमत वसूली गई मतलब एमआरपी से 30 रुपए ज्यादा वसूल लिए गए.

यह भी पढ़ें : बस और कंटेनर में हुई भिडंत 4 की मौत 14 घायल जानिए कहा का है मामला

 

देखिए वीडियो

 

इस मामले की जानकारी जब जिला आबकारी अधिकारी को दी गई दो जिला आबकारी अधिकारी ने सम्बंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की बात की है.

यह भी पढ़ें : MP Board Class 5th 8th Result: स्कूल शिक्षा मंत्री ने जारी किया 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम,ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Article By Sanjay
error: NWSERVICES Content is protected !!