आबकारी विभाग की लापरवाही कहे या शह कहे शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है। इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है। शराब की दुकानों पर शराब बेच कर तय कीमत से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायते तो होती रही लेकिन शराब की तय कीमतों से ज्यादा राशि वसूलने का वीडियो भी सामने आया है,लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खबरीलाल ने जिले की कुछ शराब की दुकानों पर स्टिंग किया जिसमें यह हकीकत सामने आई।
पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर नगर स्थित कंपोजिट मदिरा दूकान का है. जहा MRP से ज्यादा 30 से 45 रूपए तक ज्यादा वसूले जा रहे है. इतना ही नहीं पुलिस की सक्रियता को धता बता कर शराब के अवैध ठिकानो से शराब भी बेचने की दर्जनों वीडियो सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें : 14 माह के बच्चे का अपहरण एसपी ने संभाला मोर्चा
रेट को लेकर रोज होता है विवाद
अक्सर देखने को आता है कि अंग्रेजी शराब दुकान में रेट को लेकर रोज विवाद होता है,साथ ही बताया जा रहा है कि साथ ही की दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। तय मूल्य से ज्यादा वसूलने के कारण शराब दुकान के सामने रोज विवादित स्तिथि निर्मित होती है.
वीडियो 01
वीडियो में आप देख सकते हैं की खरीदने वाले के द्वारा किंगफिशर बियर की पेमेंट करने के लिए 500 की नोट सेल्समैंन को दी गई हैं लेकिन सेल्स मैंन ने 250 रुपए काट कर 250 वापस कर दिए जबकि सेल्समैंन को बताया जा रहा है कि किंगफिशर की बोतल में MSP 186 और MRP 205 रुपए लिखी हुई है लेकिन फिर भी 45 रुपए एक्स्ट्रा लिए गए, वीडियो में आप देख सकते है कि 500 की नोट के बदले 200 और 50 की नोट मतलब 250 दिए गए जब खरीदने वाले ने इसका कारण पूछा गया तो बेख़ौफ़ सेल्समैंन का कहना है कि “हमारा यही रेट है”
यह भी पढ़ें : महिला की गला रेत कर हत्या कमरे में मिली खून से सनी हुई लाश
देखिए वीडियो
Vedio No : 01
MRP से ज्यादा दाम में धड़ल्ले से बेची जा रही शराब जानिए जिले की किस दुकान का है मामला pic.twitter.com/XkPEXtZiUR— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 17, 2023
वीडियो 02
दूसरी वीडियो में आप देखिए कि एमडी व्हिस्की की हाफ बोतल की पेमेंट देने के लिए 500 की नोट दी गई और एमडी व्हिस्की की हाफ बोतल की कीमत MSP 409 रुपए प्रिंट है और MRP 450 रुपए प्रिंट है लेकिन 500 रुपए की नोट देने के बाद 480 रुपए की कीमत वसूली गई मतलब एमआरपी से 30 रुपए ज्यादा वसूल लिए गए.
यह भी पढ़ें : बस और कंटेनर में हुई भिडंत 4 की मौत 14 घायल जानिए कहा का है मामला
देखिए वीडियो
Vedio 02
MRP से ज्यादा दाम में धड़ल्ले से बेची जा रही शराब जानिए जिले की किस दुकान का है मामला pic.twitter.com/TKn94EvZAc— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 17, 2023
इस मामले की जानकारी जब जिला आबकारी अधिकारी को दी गई दो जिला आबकारी अधिकारी ने सम्बंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की बात की है.