25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सीढ़ी लगा घर में घुसा आरक्षक पिता,पुत्र और बेटी को मारी गोली FB में लिखा प्यार में धोका इसलिए ठोंका

रिपोर्टर/मुकेश शर्मा  जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा में रविवार देर रात गोलीबारी की बड़ी वारदात सामने आई है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और उसकी पुत्री गंभीर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

रिपोर्टर/मुकेश शर्मा 

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा में रविवार देर रात गोलीबारी की बड़ी वारदात सामने आई है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और उसकी पुत्री गंभीर घायल है बेटे राज को भी मामूली चोट आई है शुरुआती जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है आरोपी युवक देर रात सीढ़ी लगाकर घर के पहली मंजिल में घुसा इसी दौरान गोलीबारी हुई और आरोपित ने लड़की के पिता लड़की पर गोली चला दी जिससे लड़की के पिता जाकिर खान की गोली लगने से मौत हो गई और लड़की शिवानी गंभीर घायल है जिसे इंदौर रेफर किया गया है वारदात की जानकारी लगने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर जाकर भी मुआयना किया। सोमवार तड़के तक एसपी यशपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने पर जमे रहे।

सीढ़ी लगा घर में घुसा आरक्षक पिता,पुत्र और बेटी को मारी गोली FB में लिखा प्यार में धोका इसलिए ठोंका
Source : Social Media

सोशल मीडया में लिख बताई बात

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। गोलीबारी की घटना के बाद संदेही माने जा रहे युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट निकाली जिसमें घायल युवती के साथ उसके फोटो हैं आरोपित माने जा रहे युवक ने लिखा कि प्यार में धोका का इसलिए ठोका वह भी उसको नहीं उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी भूल नहीं पाएगी आरोपित पुलिस विभाग में कार्यरत होना बताया जा रहा है जानकारी सामने आई है कि वह आरक्षक है और देवास जिले में पदस्थ है आरोपित माने जा रहे युवक के पिता भी पुलिसकर्मी थे जो पूर्व में देर से थाने में पदस्थ रहे हैं शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपित को अनुकंपा नियुक्ति मिलने की बात भी सामने आई है।

प्रेमी आरक्षक ने भी किया सुसाइड

आरक्षक सुभाष कराडी जो कि देवास में पदस्थ है ने रविवार की रात प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के घर गया था जहां कुछ बातचीत बिगड़ने के बाद आरक्षक सुभाष ने लड़की के पिता को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई थी उसके बाद वह फरार हुआ और उसने भी सुसाइड कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बेरछा पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है।

क्या कहते हैं एसपी

इस मामले में शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह का कहना है पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें देवास में पदस्थ आरक्षक सुभाष ने उक्त वारदात को अंजाम दिया उसके बाद स्वयं ने भी सुसाइड कर लिया है। उसकी भी मौत हो चुकी है।

सीढ़ी लगा घर में घुसा आरक्षक पिता,पुत्र और बेटी को मारी गोली FB में लिखा प्यार में धोका इसलिए ठोंका
Source : Social Media

 

error: NWSERVICES Content is protected !!