शहड़ोल जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला, इस कुदरत कें कहर ने 3 लोगो की जान ले ली, जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में खेत पर खाद डालकर वपास घर लौट रहे किसान और उसके पुत्र की आकाशीय बिजली की चपेट में से मौत हो गई तो वही दूसरी घटना पपौन्ध थाना क्षेत्र की है जहा आकाशीय बिजली गिरने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई, इन दोनो मामलों में दोनो थाना क्षेत्र की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें :
- सेल में खरीदारी करते वक्त लापता हो गई पत्नी
- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दिव्य दरबार में लग गया भूतप्रेतों का मेला
शहड़ोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय पिता इंद्रपाल सिंह अपने 5 वर्षीय पुत्र प्रताप सिंह के साथ साइकिल में सवार होकर ग्राम पटासी खेत गए थे , जहाँ खेत में खाद डालकर वपास लौट रहे थे , तभी रास्ते मे आसमान से आफत पिता पुत्र पर आफत टूट पड़ी, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, वही पपौन्ध थानां क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला सुशीला की भी मौत हो गई , इन दोनो मामलों में दोनो थाना क्षेत्र की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें :
- लोकायुक्त पुलिस : 10 हजार की रिश्वत लेते चौकी में पदस्थ आरक्षक हुआ गिरफ्तार
- एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ
एक ओर जहाँ किसानों का बारिश का इंतजार था तो वही दूसरी ओर ये बारिश किसानों कें लिये मुशीबत बन कर आई है। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बरसात अब लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने लगी हैं। तेज बारिश के साथ गरज लपक के साथ आकाशीय बिजली कई स्थानों पर गिरी जिसने कई लोगो को अपने आगोश में ले लिया है।
यह भी पढ़ें :
- Tomato Price: आम आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर दाम पहुचेंगे 100 के पार
- Aaj Ka Rashifal 27 June 2023: आज हनुमान जी किन किन पर करेगें विशेष कृपा जानिए मेष से लेकर मीन का राशिफल
Article By Aditya