पटवारियों की नियुक्ति पर लगी रोक सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकरी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

पटवारियों की नियुक्ति पर लगी रोक सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकरी

Editor

whatsapp

लगातार प्रदेशभर में उठ रहे विरोध के स्वर को देखते हुए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पटवारी परीक्षा में घोटाले के आरोपों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. मामला ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज का है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र के परीक्षा परिणाम का सत्यापन कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अब पेट्रोल,डीजल और इलेक्ट्रिक के बिना चलेगी कार,गन्ने की फसल से होगा ईंधन तैयार अगस्त में होगा लांच

 सीएम शिवराज ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 13 जुलाई 2023 को रात 8:48 बजे ट्वीट कर लिखा कि ‘ कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह -4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।‘

यह भी पढ़ें : दो बच्चों समेत पति पत्नी ने की आत्महत्या जताई एक साथ अंतिम संस्कार करने की आखिरी इच्छा पढ़िए 4 पन्ने का सुसाईड नोट

यह भी पढ़ें : पति ने बिना पूछे सब्जी में डाल दिया 2 टमाटर घर छोड़ कर भाग गई पत्नी

प्रदेश के कई जिलों में हुआ आज प्रदर्शन
गौरतलब है की देर शाम जनसंपर्क मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रदेश के पूरे जिलों में यह जानकरी प्रसारित कराई गई की जो विरोध किया जा रहा है वह तथ्यहीन है और उसके विरोध में दलील भी दी गई वही आज दिन भर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन भी किया गया और जाँच की मांग भी की गई, साथ ही भोपाल और इंदौर में पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले के आरोप लगाते हुए बड़े प्रदर्शन किए गए। पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मार्च – अप्रैल 2023 में समूह-2, समूह-4 के लिए एवं पटवारी पद के लिये आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम में 8617 पद की मेरिट सूची 30 जून 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया एवं मंडल के अधिकृत ई-मेल पर कुछ बिन्दुओं पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में वस्तु-स्थिति इस प्रकार है –

  • समूह-2, समूह-4 एवं पटवारी पद के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में अभ्यर्थियों के 1279063 प्रवेश-पत्र जारी किए गए। इनमें से 978270 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

  • मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त 8617 अभ्यर्थी 78 परीक्षा केन्द्रों से चयनित हुए हैं। प्रसारित खबरों में उल्लेखित एन.आर.आई. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर से कुल 114 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, न कि एक हजार।

  • टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थी ने एन.आर.आई. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर से विभिन्न तिथियों में पृथक – पृथक पाली में परीक्षा दी, अर्थात इन समस्त के प्रश्न-पत्र अलग- अलग थे। परीक्षा केंद्र, दिनांक, पाली एवं रोल नम्बर का आवंटन मंडल द्वारा रैंडम प्रक्रिया से किया जाता है।

  • अपने प्रवेश पत्र में टॉप 10 में से 6 अभ्यर्थियों ने हिंदी में तथा 4 ने अंग्रेजी में हस्ताक्षर किये हैं। परीक्षा की नियमावली में हस्ताक्षर पर भाषा का बंधन नहीं है, परन्तु अभ्यर्थी के हस्ताक्षर स्पष्ट होने पर ही परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया जाता है। टॉप 10 अभ्यर्थी को अंग्रेजी सेक्शन में 25 में से 13 से 23 तक अंक मिले।

  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन-पत्र भरते समय अपना फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। फोटो के आधार पर मंडल किसी की अभ्यर्थिता तभी निरस्त करता है जब फोटो आधा अधूरा/ कटा/ अस्पष्ट / मास्क के साथ, इत्यादि है, जिससे अभ्यर्थी की पहचान करने में कठिनाई हो, अन्यथा नहीं।

  • अभ्यर्थियों की जाति / संविदा कर्मी / विकलांगता आदि से संबंधित दावे की सत्यता के लिए वे स्वयं ही जिम्मेदार होते हैं। प्रमाण-पत्रों का सत्यापन मंडल स्तर पर नहीं किया जाता है, बल्कि यदि इनका चयन परीक्षा में हो जाता है तो संबंधित विभाग दस्तावेज सत्यापन करता है।

  • परीक्षा की नियम पुस्तिका अनुसार प्रश्नों पर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त होने पर, विषय-विशेषज्ञों की कुंजी समिति द्वारा पूर्ण परीक्षण कर, प्रश्नों को निरस्त करने या विकल्प परिवर्तन करने की अनुशंसा की जाती है।

  • कुंजी समिति द्वारा प्रश्नों पर लिया गया निर्णय अंतिम होता है। कुंजी समिति के निर्णय अनुसार ही परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। मंडल ने निर्धारित प्रक्रिया अनुसार परीक्षा समाप्ति के बाद आदर्श उत्तर कुंजी का प्रकाशन किया। तत्पश्चात परिणाम के साथ अंतिम उत्तर कुंजी (कुंजी समिति की अनुशंसाओं सहित) वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

  • प्रसारित खबरों में उल्लेख किये गए “नर्मदा का उद्गम स्थल कहाँ है” संबंधित प्रश्न पर अभ्यर्थियों द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी।

  • किसी भी अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका केवल वही देख सकता है, जिसके पास अभ्यर्थी के रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र में अंकित विशिष्ट कोड उपलब्ध है, अन्यथा नहीं।

  • मंडल द्वारा अपनाई जा रही नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया को मा. उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। इस प्रक्रिया का परीक्षण मान. उच्च न्यायालय के आदेश पर आई.आई.एम. इंदौर से कराया गया, जिसमें मा. उच्च न्यायालय ने प्रक्रिया को हस्तक्षेप योग्य नहीं पाया था। नॉर्मलाईजेशन का सूत्र (फार्मूला) मंडल की वेबसाइट एवं रूलबुक में उपलब्ध है।

  • परीक्षा परिणाम में विज्ञापित पदों के विरुद्ध 20 गुना प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है।

  • मंडल द्वारा आयोजित समस्त परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण पद्धति से संपन्न कराया जाता है।

यह भी पढ़े : Madhya Pradesh Election 2023: चुनाव से ठीक पहले भाजपा विधायक दल की आखिरी बैठक में विधायकों दिए गए ये टास्क  

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!