भोपाल सुसाइड कांड ने सब को हिलाकर कर रख दिया है। दो बच्चो को मौत देने के बाद खुद पति पत्नि ने सुसाइड कर लिया था। गुरुवार की सुबह भोपाल में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा ने पहले सेल्फी ली इसके बाद अपनी भतीजी को वाट्स एप में फोटो भेजी फिर कोलड्रिंक में जहर मिलाकर दोनो बच्चो को पिला दिया जिससे उनकी मौत हो गई और कुछ देर बाद पति पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुसाइड करने वाला परिवार रीवा के चोराहटा थाना क्षेत्र स्थित अंबा गांव का निवासी है। पी.एम. के बाद गुरुवार की सुबह चारो शव रीवा लाए गए जिसके बाद एक साथ चारो की अर्थी उठता देख गांव में मातम पसर गया।
यह भी पढ़ें : रितेश पांडेय की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ 15 जुलाई को होगी रिलीज
चका जाम कर की गई कार्यवाही की मांग
चारों शवों को बाईपास में रखकर किया चक्का जाम अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर रखे गए शवों को परिजनों ने बाईपास ले जाकर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और शासन से मुआवजे की मांग करने लगे परिजनों का कहना है की कंपनी का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. परिवार के 4 सदस्य खत्म है मृतक के परिजनों को करोड रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाए साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और पूरे घटनाक्रम में मृतक परिवार को प्रताड़ित किया गया है जिसके लिए उनकी मांग है की मामले पर CBI से जांच कराई जाए है। रीवा का रहने वाला है भोपाल में सुसाइड करने वाला परिवार चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की अर्थी उठता देख हर किसी की आंखे नम हो गई।
यह भी पढ़ें :घर में घुस रहे हैं बरसाती कीड़ें आजमाएँ इन 10 तरीकों को कीड़ों से मिलेगी बड़ी राहत
सेल्फी ले कर भेजी अपनी भतीजी को
रीवा अंबा गांव के रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ भोपाल में रहते थे। भूपेन्द्र विश्वकर्मा कोलंबिया बेस्ट कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे। पीछले कुछ समय से वह कर्ज में डूबते गए कर्ज में डूबे भूपेंद्र विश्वकर्मा ने गुरुवार की सुबह 4:00 बजे के आसपास अपने मोबाइल पर परिवार संग एक सेल्फी और वह तस्वीर भोपाल के मंडीदीप में रहने वाली अपनी भतीजी रिंकी विश्वकर्मा के मोबाईल में सेंड कर दी भूपेंद्र ने भतीजी को सेल्फी के साथ एक मैसेज भी भेजा जिसमे लिखा था के वह उनके आखिरी सेल्फी है। और आज के बाद हम कभी नही मिलेगे। भोपाल में एक ही परिवार के 4 सदस्यो की हुई थीं मौत जानकारी के मुताबिक शुरेन्द्र विश्वकर्मा भोपाल में रातीबड स्थित शिव बिहार कालोनी में रहते थे भूपेंद्र कोलंबिया बेस्ट कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा 25 जुलाई से अब 21 साल की बहने भर सकेंगी फॉर्म पढ़िए पूरी जानकरी
बच्चो को कोल्डड्रिंक में पिलाया जहर
भूपेंद्र पर काम के प्रेशर के साथ साथ सर पर कर्ज का का भी काफी बोझ था। कंपनी ने भूपेंद्र का लैपटॉप हैक कर उसमे मिले कांटैक्ट पर एडिटेड अश्लील वीडियो पोस्ट किए थे। इससे अहात हुए भूपेंद्र विश्वकर्मा ने आत्मघाती कदम उठाया सबसे पहले भूपेंद्र ने अपने परिवार की एक सेल्फी फोटो अपने भतीजी को भेजी फिर दोनो बच्चे ऋतुराज और ऋषिराज को कोल्ड्रिंक में जहर मिलाकर उसे पिलाया जिससे उनकी मौत हो गई इसके बाद भूपेंद्र विश्वकर्म और उनकी पत्नि दोनो ही फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें : Gold-Silver Rate on 14th July: सोने-चांदी के भाव में आया उछाल देखिए ताजा अपडेट्स
यह भी पढ़ें : New OTT releases : जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आज रिलीज होंगी ये दमदार फिल्मे और वेबसीरीज
मौके में नही पहुँचा कोई जिम्मेदार अधिकारी
मौके पर भारी संख्या में मौजूद है ग्रामीण भोपाल में परिवार के सुसाइड के बाद पुलिस ने जांच करते हुए शवो का पोस्टमार्टम करवाया और चारो शवो मृतक भूपेंद्र के रीवा स्थित अंबा गांव लाकर उनके परिजनों को सौप दिया। बताया गया की चारों शव शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए रखे गए थे लेकीन घटना से आहत रविवार ने शवो का अंतिम संस्कार न करते हुए दोषियों के किलाफ कार्यवाही के मांग करते हुए चारों शवो को बाईपास रोड पर रखकर जाम लगा दिया पर रख कर चक्का जाम कर दिया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित है मौके पर अबतक शासन प्रशासन सहित कोई भी जनप्रतिनिधि नही पहुंचा। 1 करोड़ मुआवजे के साथ ही घटना की CBI से जांच कराने की मांग परिजनों संग बाईपास में शव रखकर धरने पर बैठे विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज विश्वकर्मा का कहना है की इस तरह के घटना की पुनर्वृत्ति न हो इसके लिए वह धरने पर है।
यह भी पढ़ें : वीरत कोहली ने चौके को किया शतक स्टाइल में सेलिब्रेट जानिए कारण
यह भी पढ़ें : Kia Seltos Facelift : मात्र 25 हजार की टोकन मनी देकर बुक करिए यह दमदार कार
मामले की सीबीई जाँच की मांग
मामले पर दोषी कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. यह पूरा मामला एक तरह से हैरेसमेंट का है कंपनी का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. परिवार के चार सदस्यो की मौत हुई है इसके लिए वह सरकार से 1 करोड़ मुआवजे की मांग करते है साथ की पूरे मामले के जांच CBI से कराने की मांग की है जिससे बारीकी से मामले की जांच हो सके।
यह भी पढ़ें : दो बच्चों समेत पति पत्नी ने की आत्महत्या जताई एक साथ अंतिम संस्कार करने की आखिरी इच्छा पढ़िए 4 पन्ने का सुसाईड नोट
परिवार आत्महत्या मामले की जांच एसआईटी करेगी किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा : डॉ नरोत्तम मिश्रा
राजधानी भोपाल में एक परिवार द्वारा आत्महत्या करने की जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एस आई टी ) करेगी। यह घोषणा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज की। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि परिवार के सुसाइड मामले में एसआइटी का गठन किया जा रहा है। यह एसआइटी जोन-वन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशांक के नेतृत्व में काम करेगी। डॉ मिश्रा ने कहा कि परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगें। ऐसे एप्लीकेशन वाले नंबरों को चिह्नित भी किया जा रहा है, जिनसे उनको (भूपेंद्र विश्वकर्मा) को धमकी आई थी, दबाव डाला गया था। ऐसे लोन वाले एप्लीकेशंस को भी चिह्नित किया जा रहा है, इन्हें बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगें। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जायँगे उन्हें बक्शा नही जाएगा।
भोपाल में परिवार के सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन किया जा रहा है।
परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगें।
ऐसे लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगें। pic.twitter.com/kloIbePeb9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2023
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े