Jewellery Designs: फेस्टिव सीजन और व्रत के दौरान हर एक महिला पिछले वार से अलग नए लुक में दिखना चाहती है, इसके लिए मार्किट में ऑनलाइन और ऑफलाइन नए नए लेटेस्ट डिजाईन के गहने खरीदती भी हैं.इस बार भी अगर इस करवा चौथ कुछ ऐसा वियर करना चाहती है जो अब तक का सबसे हट कर आपका क्लासी लुक बना दे तो आज हम आपके लिए इस करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) ज्वेलरी में नेकलेस का लेटेस्ट डिजाईन (Latest Necklace Designs) लेकर आएं हैं यह लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आपके लुक में चार चाँद लगा देगा. यही नही इस ज्वेलरी डिजाईन (Jewellery Designs) को आप हर तरह के ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.
डायमंड कट नेकलेस (Jewellery Designs Ideas For Karwa Chauth)
इस करवा चौथ अगर आपने मन बना लिया है की क्लासी लुक के साथ साथ आपको लेटेस्ट भी दिखना है तो मौनी राय के इस ज्वेलरी डिजाईन को देखिए, इस फोटो में मौनी राय ने डायमंड कट नेकलेस वियर किया हुआ है. इस नेकलेस को आप अगर चोकर कहें तो यह चोकर का ही डिजाईन कहलाएगा लेकिन बहुत ही शानदार लुक के साथ यह आप पर बहुत ही अच्छा लगेगा. इस डिजाईन को अनमोल ज्वेलर ने तैयार किया है. इस डायमंड कट नेकलेस जैसे दिखने वाले हुबहू आर्टिफिशल ज्वेलरी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से खरीद सकती हैं.
कुंदन वर्क ज्वेलरी सेट (Tips To Choose Perfect Jewellery For Karwa Chauth)
आजकल ट्रेंड में कुंदन वर्क ज्वेलरी आजकल लेटेस्ट ट्रेंड में चल रही है, इस किसी भी ऑउटफिट के साथ इस ट्रेंडी कुंदन वर्क ज्वेलरी डिजाईन को इस करवा चौथ पहन कर खिल उठेंगी आप. इस डिजाईन को देखिए कितनी क्लासी लग रही है. इसे छोटे छोटे पर्ल्स बीड्स इस ज्वेलरी की सुन्दरता में चार चाँद लगा रहे है. बड़ी अच्छी बात यह है की इस ज्वेलरी सेट में चोकर के साथ साथ नार्मल नेकलेस भी उपलब्ध है, मतलब अगर आपका गला लम्बा है तो चोकर पहन लीजिए और गला छोटा है तो नार्मल साइज़ नेकलेस पहन लीजिए या फिर जब जिस ऑउटफिट के साथ जो सूट करे उसे पहन लीजिए.