Salaam Venky Releasing Date: दरअसल रेवती द्वारा निर्देशित फ़िल्म Salaam Venky का आफिसियल ट्रेलर बाल दिवस के दिन यानी 14 नवंबर को रिलीज कर दिया गया था.Salaam Venky इस माह 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं. लेकिन इस फ़िल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम और ट्वीटर हैण्डल पर शेयर करते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना को याद करते हुए लिखा हैं मेरे प्रिय दोस्त ने कहा था “जिन्दगी बड़ी होनी चाहिए,लम्बी नही.”और मै बड़ा ही उत्सुक हूँ, आपको एसी ही बड़ी जिन्दगी की छोटी झलक दिखाने के लिए.
दरअसल 1971 में राजेश खन्ना एवं अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म आनंद जिसे राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के अलावा फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में छः श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया था और 9 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फ़िल्म Salaam Venky की स्टोरी फ़िल्म आनंद के स्टोरी के इर्दगिर्द ही है.
क्या थी फ़िल्म आनद की स्टोरी :
आनंद में अमिताभ बच्चन एक डॉक्टर की भूमिका में थे और राजेश खन्ना को अंतड़ियों का कैंसर था वो सिर्फ 6 माह के मेहमान थे अमिताभ फ़िल्म के अंत में इमोशन और ड्रामा से भरपूर इस मूवी में जब अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना को यह बताते हैं की तुम्हे कैंसर की बीमारी हैं तो राजेश खन्ना कहते हैं “बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं…”
https://www.instagram.com/p/CkxUgD7qA-9/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
फ़िल्म Anand से इम्स्पयार्ड हैं Salaam Venky :
Salaam Venky ट्रेलर की शुरुआत मां और बेटे के हंसने से होती है। दोनों राजेश खन्ना की फिल्म ‘जिंदगी लगदी नहीं बड़ी होनी चाहिए बाबू मोशाए’ के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। वेंकी अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा है। दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेंकी जीवन की चुनौतियों का सामना मुस्कान के साथ करता है। वहीं एक मां के तौर पर काजोल अपने बेटे का हौसला बनाए रखती हैं और हर मुश्किल में उसका साथ देती नजर आती हैं। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि वेंकी की बिगड़ती तबीयत के बावजूद वह अपने सभी सपनों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है।
सलाम वेंकी रेवती द्वारा निर्देशित एक भारतीय हिंदी भाषा की आगामी जीवन ड्रामा फिल्म है. फिल्म का निर्माण सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल ने अपने बैनर ब्लिव प्रोडक्शंस और आरटेक स्टूडियो ने किया है. काजोल और विशाल जेठवा की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म एक मां और उसके बेटे वेंकी की सच्ची कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नमक बीमारी से पीड़ित है।