मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में खाकी का डांसर महिलाओं पर पैसे उड़ाने का वीडियो सामने आया है, वीडियो पुलिस चौकी पठा में तैनात आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी और प्रधान आरक्षक बाबूराम अहिरवार का है जो चितहरी गांव में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में महिला डांसरों के ऊपर जो पैसे उड़ा रहे है वह आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी बताया जा रहा वही जो डांसर के साथ डांस कर रहे बुजुर्ग से दिख रहे है वह जनाव प्रधान आरक्षक बाबू राम अहिरवार बताए जा रहे है इस वीडियो में पुलिस आरक्षक महिला डांसरों पर पैसे उड़ाने के साथ साथ सिगरेट के भी कश लगा रहा है।
फिल्मी गानों पर रात भर चले इस डांस कार्यक्रम में मस्त इन पुलिस कर्मियों को तनक भी शर्म नही आई कि वह खाकी वर्दी धारी है और अब वीडियो बायरल होने के बाद देखते है महिला डांसरों के साथ डांस में मस्त इन पुलिस बालो पर इनके अधिकारी क्या कार्यवाही करते है, हालांकि खबरीलाल इस वायरल वीडियो की पुष्टी करता।