उमरिया जिले में रेत माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है।क्षेत्रियता का लाभ उठाकर वन कर्मियों को धौस दिखाकर रेत का अवैध उत्खनन जिले में अपराध को जन्म दे रहा है।
ताजा मामला उमरिया जिले के चंदिया वनपरिक्षेत्र के सलैया बीट का है। मामले में जानकारी देते हुए एसडीओ फारेस्ट कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह सलैया बीट में 4 से 5 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन वन क्षेत्र से कर रहे थे। बीट गार्ड रमाशंकर चौधरी ने जब मामले में आपप्ति दर्ज की तो वनरक्षक के ऊपर जानलेवा हमला आधा दर्जन से अधिक लोगो ने कर दिया है।
वनरक्षक को चंदिया में प्राथमिक उपचार करवाने के पश्चात जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है। बीट गार्ड की निशानदेही पर ऐसे सभी ट्रैक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी मामले की सूचना चंदिया पुलिस को दे दी गई है।