Pakora Recipe : बनना चाहती हैं क्रिस्पी और चटपटा पकड़ा नोट कर लीजिए यह 5 रेसिपी
पकोड़ा किसे पसंद नहीं होता है। फ्री टाइम में चाय के साथ में स्नेक्स अगर मिल जाए तो बात ही क्या होती है। अगर आप एक तरह के पकोड़े बनाकर के तंग आ चुकी है तो आज हम आपको वीकेंड के लिए पांच अलग-अलग प्रकार के चटपटे और क्रिस्पी पकोड़े की रेसिपी बताएंगे। जिस किसी भी एक बार आप खिला देंगे तो वह आपके घर का रास्ता नहीं भूलेगा।
हरे मटर के पकोड़े
आप ही तो पकौड़े बहुत सिखाए होंगे लेकिन अगर आप इस वीकेंड पर हरे मटर के पकोड़े बनाएंगे लेकिन मानिए यह पकौड़े आपके लिए बहुत ही क्रिस्पी और बहुत ही टेस्टी साबित होंगे।
चने दाल के पकोड़े
चने दाल के पकोड़े में जब आप मिर्च की हरी चटनी के साथ में इस सर्व करती हैं। तो इसका टेस्ट और बढ़ जाता है इस वीकेंड पर आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
पनीर पकोड़ा
पनीर पकोड़ा भी अपने आप में सबसे लाजवाब और टेस्टी पकड़ा कहलाता है। इस वीकेंड में अगर आपके फ्रेंड्स घर में आ रहे हैं तो आप इसे जरूर ट्राई कर सकते हैं।
कार्न पकोड़ा
कॉल पकोड़े में अगर हरी मिर्च और धनिया की चटनी सर्वे कर दी जाए या फिर टोमेटो सॉस सब कर दिया जाए तो यह एक यादगार इवेंट बन जाता है। इस वीकेंड जरूर ट्राई करें।
पालक पकोड़ा
अगर आपकी दीदी के घर आप जा रहे हैं तो आप अपनी दीदी से पालक पकोड़ा बनाने के लिए जरूर कहीं क्योंकि यह बहुत ही क्रिस्पी है बहुत ही चटपटा होता है।
Chana dal pakora
चने की दाल से बना स्वादिष्ट डीप फ्राई, नमकीन नाश्ता। यह आपके मसाला चाय के साथ खाने के लिए एकदम सही है।