वैसे तो मार्केट में गोल्ड ईयररिंग के कई डिजाइन मौजूद हैं लेकिन अगर आप फैशन की दुनिया में ट्रेंडफुल लोक के साथ-साथ मजबूती चाहती हैं तो आपके लिए यह गोल्ड टॉप्स एक परफेक्ट इयररिंग्स डिजाइन साबित हो सकते हैं।
Moti Work Gold Earrings
जब आप सेंट्रल आप अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तब यह गोल आकार के मोती लगे हुए गोल्ड इयररिंग्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। हैवी मेकअप के साथ में एक बोल्ड लुक पाने के लिए आप इस गोल्ड ईयररिंग को ट्राई कर सकते हैं।
Gold Earrings with Stone
ओवल डिजाइन में स्टोन लगे हुए गोल्ड इयररिंग्स जब आप स्टाइल कर लेती है तो आपको देख करके आपके रिलेटिव और सहेली जल उठेगी। 7 से 10 ग्राम में यह परफेक्ट डिजाइन के बन जाते हैं।
Floral Gold Taps
अगर आप कारोबारी महिला हैं और आप ऑफिस के साथ-साथ फैमिली प्रोग्राम में छा जाना चाहती हैं तो यह फ्लोरल गोल्ड टॉप्स आज की आधुनिक जमाने में सबसे ट्रेडिंग गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन है। गोल्ड और डायमंड का गेट कांबिनेशन आपको खुशनुमा बना देगा।
22K Gold Earrings
राजपूताना लुक अगर आपको पसंद है तो आप इस राउंड शेप के गोल्ड ईयररिंग्स पिंक स्टोन के साथ शाही लुक पा सकती है।5 ग्राम के गोल्ड में आप इस शेप को डिजाइन करवा सकती है।
Motif Work Stud Tops
अगर आप स्टाइलिस लुक की शौकीन है तो ये Motif Work Stud Tops गोल्ड ईयररिंग्स खूब आप पर जाचेगें।लहंगे चोली के साथ आप इस इयररिंग में परियों की रानी लगेगीं।
Jalidar Gold Earrings
गोल्ड इयररिंग्स की जालीदार डिजाईन को वॉलीवुड की एक्ट्रेस खूब पसंद कर रही है।सफेद कुर्ती हो या पिंक साड़ी एक यादगार लुक पाने के लिए इस जालीदार गोल्ड इयररिंग को ट्राई कर सकती है।