Ranthambhore National Park में बाघिन रिद्धि के बेटे की ये 10 तस्वीर देख रोमांचित हो उठे पर्यटक

बाघिन रिद्धि का सब एडल्ट्स कब इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

बाघिन रिद्धि का बेटा कछुए का शिकार करने के लिए जलक्रीड़ा करता हुआ आया नजर

कछुए को देखते हुए बाघ शावक की चमक उठी आँखें

बाघ की आमद को देख कछुआ भी हो गया सतर्क 

रिद्धि बाघिन के बेटे ने पानी मे लगाई लांग छलांग

छलांग लगाते हुए भी आंखों को कछुए पर कर रहा था केंद्रित

कुछ ही पल में कछुआ आने वाला था बाघ शावक की पकड़ में 

दोबारा लांग छलांग लगाकर बाघ शावक कूदा का कछुए पर