सहेली और बहाने बार-बार मांग कर पहनने की करेंगी जिद ट्राई करिए यह छह बेस्ट जूती

ट्रेंड में मोतियों वाली जूतियां

हिंदी ना वेटिंग प्रोग्राम्स के दौरान मोती वाली जूतियां पहनने का खूब ट्रेंड चल रहा है। प्लेन के साथ-साथ रंग बिरंगी मोती वाली जूतियां को पहनने के बाद में आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है।

सफेद मोती वाली जूतियां

सिंपल सूअर के साथ-साथ डीसेंट लुक पाने के लिए सफेद मोती वाली जूतियां गर्ल्स खूब ट्राई कर रही हैं। इंडियन गर्ल्स लेकर के महिलाओं तक की यह जूतियां पहली पसंद बनी हुई है। प्रोफेशनल महिलाएं भी इन्हें खूब पसंद करती हैं।

बारीक मोती वाली जूतियां

कई गर्ल्स तो बारीक मोतियों वाली जूतियां को पहन करके शादियों में ट्रेंड सेट कर रही हैं। पार्टी वियर होने के साथ-साथ यह ऑफिस बियर भी हैं इन्हें पहन करके आप अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं।

मैटेलिक मोतियों वाली जूतियां

250 से ₹300 के बीच में आसानी से मिलने वाली मैटेलिक मोतियों वाली जूतियां एक चार्मिंग लुक देती हैं। इन जूतियां को पहन करके आप वेडिंग प्रोग्राम के साथ-साथ आउटिंग में भी जा सकती हैं।

पिंक मोतियों वाली जूतियां

जब आप पिंक कलर के लहंगे या फिर आउटफिट को पहनती हैं तब पार्टी वियर पिक मोती वाली जूतियां आपके ऊपर खूब फबती हैं। इन्हें पहन के आप परियों की रानी लगेगीं।

गोल्डन मोतियों वाली जूतियां

गोल्डन कलर का एक अपना अलग ही क्रेज होता है। वेडिंग प्रोग्राम्स के दौरान हर गर्ल्स अपने पैरों में गोल्डन मोती वाली जूतियां को पहनना खूब पसंद करती है। हर तरह के आउटफिट में यह खूब जचती हैं।

मल्टी कलर मोतियों वाली जूतियां

हिंदू ना मल्टी कलर मोतियों वाली जुतिया का खूब ट्रेंड चल रहा है। कॉलेज गर्ल्स लेकर के ऑफिस गर्ल तक इनको पसंद कर रही है। ₹300 से लेकर के ₹400 के बीच में आसानी से मार्केट में मिल जा रही हैं।