बांधवगढ़ में बाघिन ने एक महिला को किया घायल दूसरी महिला को लेकर भागी जंगल की ओर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बांधवगढ़ में बाघिन ने एक महिला को किया घायल दूसरी महिला को लेकर भागी जंगल की ओर

खबरीलाल Desk

बांधवगढ़ में बाघिन ने एक महिला को किया घायल दूसरी महिला को लेकर भागी जंगल की ओर
whatsapp

विश्व प्रसिद्ध बांधों का टाइगर रिजर्व में बाघ और मानव द्वंद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही लगातार घटनाओं से बांधों का टाइगर रिजर्व की पेट्रोलिंग सिस्टम पर बड़े सवालिया निशान लग रहे हैं।

वही दिल को दहला देने वाली घटना बांधों का टाइगर रिजर्व के पनपथा क्षेत्र में ग्राम चन्सुरा में घटित हुई है। जहां बाकी ने लकड़ी काटने गई दो महिलाओं पर झाड़ियां के पीछे छुपकर हमला कर दिया। जिसमें एक महिला की मौके पर गंभीर घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं दूसरी महिला को बाघिन अपने जबड़े में दबाकर ले गई। ऐसा मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है।

घटना की सूचना मिलने के बाद हिंदी फिल्मों की तरह जिस प्रकार फिल्मों में घटना घटित होने के बाद पुलिस चोर के पीछे भागती है वैसे ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन घटना घटित होने के बाद बाघिन के पीछे-पीछे उसे ढूंढने में लगा हुआ है।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में आए दिन हो रही घटनाओं से एक बात तो साफ है कि बांधों का टाइगर रिजर्व का प्रबंधन पेट्रोलिंग के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा कर रहा है

बताया जाता है कि दोनो महिला लकड़ी लेने जंगल गई थी,इसी बीच बाघिन ने हमला किया है,जिसमे तेरसिया बाई उम्र 35 वर्ष घायल बताई जा रही है,वही भूरी पति मिजाजी कोल उम्र 50 वर्ष को जबड़े में दबाकर बाघिन जंगल की ओर भाग गई है

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!