Shorts Videos WebStories search

बांधवगढ़ में सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हाथी ने किया बाइक सवार दंपति पर हमला

Content Writer

बांधवगढ़ में सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हाथी ने किया बाइक सवार दंपति पर हमला
whatsapp

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में उस समय हड़कंप मच गया जब पतौर रेंज अंतर्गत सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे जंगली हाथी ने बाइक सवार दंपति पर हमला कर दिया।बाइक में पति पत्नी मासूम बच्ची के साथ बरही से शहडोल की ओर जा रहे थे।

बाइक सवार दम्पति को जंगली हाथी नुकसान पहुँचा पाता इससे पहले पतौर रेंजर अर्पित मृणाल घटना स्थल पर आ पहुँचे और जंगली हाथी की जद से पीड़ित परिवार को छुड़ा कर किनारे किया लेकिन गुस्साए हाथी ने बाइक को रौंद कर अपना गुस्सा उतार दिया और बाइक को पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया।

गुस्साया हाथी सड़क से हटने को तैयार नही था लेकिन पार्क प्रबंधन की सूझबूझ से सड़क पर दोनों तरफ से आने वाले बाइक और कार सवार राहगीरों को रोककर हाथी को जंगल की ओर भेजा गया है। इसी बीच घटना स्थल से गुजरने वाले कुछ कार सवारों को सड़क पर अचानक रोका जाना नागवार गुजरा और रोके जाने पर हंगामा भी करने लगे।

बांधवगढ़ में सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हाथी ने किया बाइक सवार दंपति पर हमला
बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व

लेकिन पार्क प्रबंधन की अगर मौके पर समय पर उपस्थिति नही होती तो बाइक में सवार मासूम बच्ची सहित पति-पत्नी को हाथी अपने पैरो तले रौंद डालता।

बांधवगढ़ में सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हाथी ने किया बाइक सवार दंपति पर हमला
बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व

गौरतलब है कि 2019 के आसपास छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा और झारखंड से बांधवगढ़ पहुँचे 40 के आसपास हाथियों ने बांधवगढ़ में अपना रहवास बना लिया है और इनके कुनबे में लगातार हो रहा इजाफा पार्क प्रबंधन और पार्क क्षेत्र में रहने ग्रामीणों के लिए दिन ब दिन समस्या बनते जा रहे है।

बांधवगढ़ में सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हाथी ने किया बाइक सवार दंपति पर हमला
बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।