बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कोर ज़ोन में पर्यटक 10 फरवरी की मॉर्निंग सफारी में Tiger Sighting के लिए पहुँचे थे। जिप्सियों में पर्यटक गाइड के साथ टाईगर की तलाश में जुटे हुए थे तभी जिप्सी ड्राइवर को जंगल के एक कोने से टाईगर कॉल सुनाई दी और उसने उस जगह पर जिप्सी को ले जाकर खड़ा कर दिया।
अगले कुछ ही पल हिरणों का झुंड एकाएक झाड़ियों के पीछे से भागता हुआ दिखाई दिया,पलक झपकते ही बाघिन डॉटी ने हिरणों के झुंड में से एक बच्चे को अपने मजबूत जबड़े में दबा लिया।बाघिन डॉटी के द्वारा शिकार किए जाने का यह वाक्या पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
बाघिन के इस अग्रेसिव रूप को देखकर ठंड में भी पर्यटकों को गर्मी का एहसास होने लगा क्योंकि बाघिन जिस तरह बिजली की गति से झाड़ियों से निकलकर पर्यटकों के सामने एकाएक आ गई पर्यटकों के आश्चर्य का ठिकाना नही रहा।