विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन अपराधों की पड़ताल के लिए डॉग बेली लंबे समय से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अपनी सेवाएं दे रही थी। लेकिन बीते माह हुई आकस्मिक मौत के बाद डॉग बेली की कमी बांधवगढ़ में खल रही थी। वन अपराधों से जुड़े मामलों में सर्चिंग करने में काफी समस्या आ रही थी। वहीं बीते बुधवार को डॉग माया अपने हैंडलर के साथ में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंच चुकी है।
कौन है Dog Maya
आपको बता दें कि डॉग बेली का स्थान लेने बांधवगढ़ पहुँची ढाई वर्षीय डॉग माया को बेल्जियम मैलोनाइस नश्ल का बताया जा रहा है। हाल ही में जबलपुर में नेशनल डॉग शो में डॉग माया ने अपना हुनर दिखाया है और उसे अवार्ड भी मिला है। यही नहीं डॉग माया ने जबलपुर क्षेत्र में कई वन अपराधो का खुलासा करने में भी वन विभाग की मदद की है।
एसटीएफ जबलपुर की टीम में शामिल डॉग माया काफी चुस्त और दुरुस्त है और उम्मीद की जा रही है कि अब माया बांधों का टाइगर रिजर्व में होने वाले वन अपराध पर लगाम लगाने में प्रबंधन का सहयोग करेगी।
डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की डॉग माया को बांधवगढ़ में नियुक्ति दे दी गई है अपने हैंडल के साथ पहुंची डॉग माया अब वन अपराध रोस्टर और ग्रस्त के अनुसार सर्च ऑपरेशन में माया सहयोग करेगी।