वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के कंसलटेंट पुष्पेंद्र नाथ द्विवेदी द्वारा 10 गांव के हाथी मित्र दल टीम की मीटिंग रखी गई यह हाथी के गांव मे आने एवं मुवमेंट सम्बंधित सूचना व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से देती है और यही सूचना वन विभाग को अग्रेषित किया जाता है।
वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के कंसलटेंट पुष्पेंद्र नाथ द्विवेदी ने आगे बताया कि मीटिंग मे हाथी भगाने के लिए गोबर के कंडे सूखा मिर्च डाल कर बनाया गया है एवं मिर्च गेंद और मशाल का उपयोग बताया गया है… साथ ही ऐसी स्थिति ना बने जब तक हाथी कोई घर को नुकसान कर रहा हो और उस घर मे मानव है तब तक पटाखे, बम का इस्तेमाल न करें क्यों की सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन मुताबिक जंगली हाथियों के ऊपर बम न फेकने का नियम है और हेरिटेज एनिमल सैडूअल 1 का हाथी है उसके अनुसार गाइड लाइन का पालन करने नियम है।

इस बार ज़ीरो मिशन फायर और प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए भी चर्चा किया गया… हर वर्ष जंगल मे आग अधिक लग जाती इसलिए आग न लगे व लगने पर बुझाने के लिए सहयोग की लिए भी हाथी मित्र दल ने सकल्प लिया।