Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh में हाथी मित्रों ने सीखा कंडे की मिर्च गेंद बनाना लिया ज़ीरो मिशन फायर का संकल्प

Sub Editor

Bandhavgarh में हाथी मित्रों ने सीखा कंडे की मिर्च गेंद बनाना लिया ज़ीरो मिशन फायर का लिया संकल्प
whatsapp

वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के कंसलटेंट पुष्पेंद्र नाथ द्विवेदी द्वारा 10 गांव के हाथी मित्र दल टीम की मीटिंग रखी गई यह हाथी के गांव मे आने एवं मुवमेंट सम्बंधित सूचना व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से देती है और यही सूचना वन विभाग को अग्रेषित किया जाता है।

वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के कंसलटेंट पुष्पेंद्र नाथ द्विवेदी ने आगे बताया कि मीटिंग मे हाथी भगाने के लिए गोबर के कंडे सूखा मिर्च डाल कर बनाया गया है एवं मिर्च गेंद और मशाल का उपयोग बताया गया है… साथ ही ऐसी स्थिति ना बने जब तक हाथी कोई घर को नुकसान कर रहा हो और उस घर मे मानव है तब तक पटाखे, बम का इस्तेमाल न करें क्यों की सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन मुताबिक जंगली हाथियों के ऊपर बम न फेकने का नियम है और हेरिटेज एनिमल सैडूअल 1 का हाथी है उसके अनुसार गाइड लाइन का पालन करने नियम है।

Bandhavgarh में हाथी मित्रों ने सीखा कंडे की मिर्च गेंद बनाना लिया ज़ीरो मिशन फायर का लिया संकल्प
Bandhavgarh News

इस बार ज़ीरो मिशन फायर और प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए भी चर्चा किया गया… हर वर्ष जंगल मे आग अधिक लग जाती इसलिए आग न लगे व लगने पर बुझाने के लिए सहयोग की लिए भी हाथी मित्र दल ने सकल्प लिया।

Khabarilal
Bandhavgarh National Park
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!