Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh पहुँची ओलपिंक गेम्स कांस्य पदक विजेता शटलर Saina Nehwal,Tiger Chhota Bheem को देख दिया ये रिएक्शन

Sub Editor

Bandhavgarh पहुँची ओलपिंक गेम्स कांस्य पदक विजेता शटलर Saina Nehwal,Tiger Chhota Bheem को देख दिया ये रिएक्शन
whatsapp

विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में इन दिनों देश विदेश के पर्यटक बाघ दर्शन करने के लिए पहुँचते है। साथ ही देश की सेलिब्रिटीज की भी बांधवगढ़ पहली पसंद बना हुआ है। टाईगर स्टेट मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में अधिक बाघों की संख्या पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करती है।

ऐसी ही एक जानी मानी प्लेयर साइना नेहवाल बांधवगढ़ पहुँचीं जहाँ उन्होंने खितौली कोर ज़ोन में टाईगर सफारी के दौरान डोमिनेन्ट टाईगर छोटा भीम की साइटिंग भी की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टाईगर छोटा भीम को वीडियो शेयर करते हुए साइना ने लिखा है कि “Hello Chota bheem ji nice to meet you”

आपको बता दें कि देश की सुप्रसिद्ध बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ओलंपिक गेम्स में पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, साइना ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

Khabarilal

हरियाणा की शटलर साइना नेहवाल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत पहले ही कर दी थी, जब साइना ने 2008 में BWF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीती थी। उसी साल उन्होंने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी किया था, लेकिन लंदन 2012 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की।

17 मार्च 1990 को जन्मी साइना नेहवाल ने अपने परिवार के हरियाणा से हैदराबाद चले जाने के बाद आठ साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया। उन्होंने खेलों को अधिक महत्व दिया क्योंकि वह वहां की स्थानीय भाषा से परिचित नहीं थीं और अपनी मां के सपने को पूरा करना चाहती थीं। आपको बता दें कि साइना की मां राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी थीं।

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserve Saina Nehwal
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!