Shorts Videos WebStories search

Tiger बजरंग का छलांग लगाकर Bandhavgarh Tiger Reserve के ताला कोर जोन में प्रवेश करने का वीडियो आया सामने (See Vedio)

Content Writer

whatsapp

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) में टाइगर विजन (टाइगर साइटिंग) करने वाले पहुचें (पर्यटक) को अजीब टाइगर टाइगर (Bajrang) बजरंग की बैरिकेटिंग को जंप लॉक को जोन (ताला कोर जोन) में प्रवेश करते हुए नजर आए। टाइगर विजन की ऐसी तस्वीर को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल करने लगे।

लव मेट के लिए भीम ने लगाई छलांग :

वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ (वन्य जीवन विशेषज्ञ) की माने तो टाइगर बजरंग को कुछ दिनों पहले ताला  कोर ज़ोन की बाघिन भगोड़ी (टाइग्रेस भगोड़ी) जो की ताला कोर जोन में सिद्धबाबा और चक्रधरा के बीच अक्सर पाई जाती हैं उसके साथ में मेटिंग करते हैं बजरंग देखा गया था। हालाँकि मेटिंग बहुत देर तक नहीं पाई जा सकती हैं की मेटिंग के चक्कर में ही जनाब बैरिकेटिंग जंप कर लॉक कोर जोन पहुच रहा हैं।

क्या टाइगर बजरंग बनेगा बांधवगढ़ का बेताज बादशाह :

वही वाइल्ड लाइफ के दूसरे पहलू यह कथन हैं की प्रमुख टाइगर बजरंग की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) में ताकतवर के रूप में जाना जाता है वैसे तो टाइगर बजरंग की मूल टेरिटरी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) के खितौली कोर जोन (खितौली कोर जोन) में हैं पर निर्भीक बाघ बजरंग खितौली कोर के अलावा मागधी कोर जोन में भद्रशीला से महमान के बीच अक्सर देखा जा सकता है वही ताला कोर जोन में विशाल मात्रा में जल और अन्य वन्यजीवों की मौजूदगी के साथ बांधवगढ़ में एकछत्र राज करने का जूनून टाइगर भी लॉक की ओर खीचे ले आता है वही ताला कोर जोन की रानी कही जाने वाली बाघिन स्पॉटी की मौत के बाद ताला कोर जोन में एसा कोई टाइगर अवेयर नहीं आता जो टाइगर को भी सीधी चुनौती दे सकता है। ताला कोर क्षेत्र में 7A,चक्रधारा का पुत्र,

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।